Arun Bali Last Movie Goodbye: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) का आज निधन हो गया है. उन्होंने आज मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली. अरुण लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे. अरुण आखिरी बार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आए थे और आज ही के दिन उनकी आखिरी फिल्म गुडबाय (Goodbye) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए हैं.
गुडबाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिससे रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में अरुण बाली भी नजर आए हैं. वह एक अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ट्रेलर में भी फैंस को अरुण की झलक देखने को मिली थी. वह हर बार अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेते थे. उनकी ये फिल्म भी फैंस के लिए यादगार होने वाली है.
बीमारी के बावजूद कर रहे थे काम
अरुण बाली के बेटे ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने कहा- उनके पिता अरुण बाली लम्बे समय से बीमार थे और पिछले एक साल से न्यूरोमस्कुलर बीमारी Myasthenia Gravis से पीड़ित थे. अंकुश ने बताया कि इस बीमारी की वजह से वे ठीक से चल-फिर, उठ-बैठ नहीं पाते थे और उन्हें बोलने में भी थोड़ी दिक्कत होती थी, मगर इसके बावजूद उन्होंने फिल्मों और सीरियल्स में काम जारी रखा, हालांकि उन्होंने काम कर करना काफी कम कर दिया था.
ढंग से खा नहीं रहे थे
अंकुश बाली ने बताया कि पिछले एक साल में उनके पिता का मुंबई के तीन अलग अलग अस्पतालों से इलाज चलता रहा जिनमें बांद्रा और माहिम स्थित हिंदूजा और पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल का भी शुमार है. बेटे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पापा ठीक से खाना-पीना नहीं खा रहे थे और ऐसे में उनके डॉक्टर से आज-कल में अपॉइंटमेंट लेकर मिलने जाना था.
अंकुश ने बताया कि फिलहाल अंतिम संस्कार को लेकर कोई समय निश्चित नहीं किया गया है क्योंकि फिलहाल अमेरिका से कुछ रिश्तेदारों का मुम्बई आने का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी सलमान खान की एंट्री, अब्दू रोजिक के लिए लेकर आए ये खास तोहफा
ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात