(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वक्फ बोर्ड पर टीवी के 'राम' का रिएक्शन, बोले- 'मुस्लिम विरोधी नहीं है, धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए', कंगना रनौत ने कही ये बात
Celebs On Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बीजेपी सांसद और एक्टर अरुण गोविल, कंगना रनौत और मनोज तिवारी ने अपनी राय दी है. अरुण गोविल ने कहा है कि इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए.
Arun Govil-Kangana Ranaut On Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर देश भर में चर्चा जारी है. सत्ता और विपक्ष के बीच एक अलग बहस चल रही है. वहीं अब इस मामले पर सेलेब्स के रिएक्शन भी सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद और एक्टर अरुण गोविल, कंगना रनौत और मनोज तिवारी जैसे कलाकारों ने इस मामले पर अपनी राय दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा- 'पूरा देश इस बिल के पेश होने का इंतजार कर रहा था, इसलिए हमने आज इसे पेश किया है.'
#WATCH | On the Waqf (Amendment) Bill, BJP MP Kangana Ranaut says, "The whole country was waiting for this bill to be presented, so we've introduced it today." pic.twitter.com/6JTQrSdWRo
— ANI (@ANI) August 8, 2024
बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि ये धर्म के बारे में है. वक्फ एक ऐसी संस्थान है जो प्रॉपर्टी और उनसे होने वाले टैक्स को मैनेज करती है. इसे धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. किरेन रिजिजू ने बिना किसी शक के विपक्ष के सभी सवालों का बेहद सफाई से जवाब दिया. विपक्ष विरोध करता है सब कुछ सिर्फ इसके लिए. अगर 1995 में वक्फ बोर्ड संशोधन के दौरान हुई गलतियों को सुधारने की जरूरत है और ये अच्छी बात है. ये मुस्लिम विरोधी नहीं है.'
#WATCH | On the Waqf (Amendment) Bill, BJP MP Arun Govil says, "I dont think its about religion. Waqf is an organisation that manages properties and the revenue generated from them. It should not be linked to religion. Kiren Rijiju answered all questions of the opposition with… pic.twitter.com/ns2yR4WGOh
— ANI (@ANI) August 8, 2024
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'विपक्ष सिर्फ मुस्लिम समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रहा है. जब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने इस पूरे मामले को परिभाषित कर सामने रखा तो विपक्ष तिलमिला उठा. सभी शिकायतकर्ता मुस्लिम समुदाय से हैं.'
#WATCH | On the Waqf (Amendment) Bill, BJP MP Manoj Tiwari says, "... The opposition is just trying to provoke the Muslim community. When the Minister of Minority Affairs Kiren Rijiju defined and put forward the entire matter, the opposition was rattled... All the complainants… pic.twitter.com/mkU1GHi3j6
— ANI (@ANI) August 8, 2024
मनोज तिवारी ने आगे कहा- 'मुस्लिम समुदाय को भड़काने का विपक्ष का एजेंडा फेल हो गया है. मैं सभी से मंत्री द्वारा दी गई परिभाषा को सुनने का आग्रह करता हूं ताकि ये साफ हो सके कि वक्फ बोर्ड नियमों और विनियमों का दुरुपयोग कैसे कर रहा है.'