Arun Govil-Kangana Ranaut On Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर देश भर में चर्चा जारी है. सत्ता और विपक्ष के बीच एक अलग बहस चल रही है. वहीं अब इस मामले पर सेलेब्स के रिएक्शन भी सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद और एक्टर अरुण गोविल, कंगना रनौत और मनोज तिवारी जैसे कलाकारों ने इस मामले पर अपनी राय दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा- 'पूरा देश इस बिल के पेश होने का इंतजार कर रहा था, इसलिए हमने आज इसे पेश किया है.'
बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि ये धर्म के बारे में है. वक्फ एक ऐसी संस्थान है जो प्रॉपर्टी और उनसे होने वाले टैक्स को मैनेज करती है. इसे धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. किरेन रिजिजू ने बिना किसी शक के विपक्ष के सभी सवालों का बेहद सफाई से जवाब दिया. विपक्ष विरोध करता है सब कुछ सिर्फ इसके लिए. अगर 1995 में वक्फ बोर्ड संशोधन के दौरान हुई गलतियों को सुधारने की जरूरत है और ये अच्छी बात है. ये मुस्लिम विरोधी नहीं है.'
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'विपक्ष सिर्फ मुस्लिम समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रहा है. जब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने इस पूरे मामले को परिभाषित कर सामने रखा तो विपक्ष तिलमिला उठा. सभी शिकायतकर्ता मुस्लिम समुदाय से हैं.'
मनोज तिवारी ने आगे कहा- 'मुस्लिम समुदाय को भड़काने का विपक्ष का एजेंडा फेल हो गया है. मैं सभी से मंत्री द्वारा दी गई परिभाषा को सुनने का आग्रह करता हूं ताकि ये साफ हो सके कि वक्फ बोर्ड नियमों और विनियमों का दुरुपयोग कैसे कर रहा है.'