Arun Govil Reacts On Adipurush Teaser: 'आदिपुरुष' का टीजर जब से रिलीज हुआ है तभी से इस पर हंगामा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. टीवी से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फिल्म के कलाकारों के लुक और पिक्चराइजेशन पर विरोध जताया है. रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी के बाद अब 'राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी टीजर पर अपनी नाराजगी जताई है. एक्टर ने वीडियो शोयर कर 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.
आदिपुरुष के टीजर पर बोले अरुण गोविल
अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'बहुत समय से मेरे दिमाग में बहुत- सी बातें चल रही हैं. लगता है अब उन बातों को आपके साथ साझा करने का समय आ गया है. 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे जितने भी पौराणिक ग्रंथ और शास्त्र हैं, ये हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है. मानव सभ्यता के लिए नींव है. इसे न हिलाया जा सकता है और न ही बदला जा सकता है. और इसके साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ भी ठीक नहीं है.
अरुण गोविल ने कहा संस्कृति से छेड़छाड़ सही नहीं:
अरुण गोविल ने इस वीडियो में आगे कहा, 'हमें हमारे शास्त्रों से संस्कार मिलते हैं, जीने का आधार मिलता है. हमारी ये धरोहर ही हमें जीने की कला सिखाती है. हमारी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है. ऐसे में इसके साथ छेड़छाड़ करना धार्मिक भावनाओं को आहत करना है.'
'आदिपुरुष' के मेकर्स पर निशाना साधते हुए अरुण गोविल ने कहा, 'आपको हमारी नीव, जड़ और धार्मिक संस्कृति से छेड़छाड़ करने का कोई हक नहीं है. आप क्रिएटिविटी के नाम पर धर्म का मजाक नहीं बना सकते हैं.'
बता दें 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म में प्रभास (Prabhas) श्रीराम का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. कृति सेनन भी फिल्म में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 16: हिट और फ्लॉप की वॉर में घरवालों की रडार पर आए Ankit, सलमान ने शालीन को दिखाना आईना