Aruna Irani Birthday: फिल्मी दुनिया में 'पचहरा शतक' लगा चुकी हैं यह एक्ट्रेस, जानें 'वैम्प' से 'चैम्प' कैसे बनीं अरुणा ईरानी
Aruna Irani: वह अपनी अदाओं से आग लगाने में माहिर रहीं. उनकी अदाकारी की दीवानी तो दुनिया आज भी है. बात हो रही है अरुणा ईरानी की, जिनका आज बर्थडे है.
Aruna Irani Unknown Facts: चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी गाने से आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाली अरुणा ईरानी ने वैसे तो अपने करियर में अक्सर खलनायिका के किरदार निभाए. 18 अगस्त 1946 के दिन मुंबई में जन्मी अरुणा ईरानी बड़े पर्दे पर वैम्प बनकर भी चैम्प साबित हुईं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
कम उम्र में ही सिनेमा में किया डेब्यू
मुंबई में रहने वाले फरीदून ईरानी की बेटी अरुणा ने सिनेमा की दुनिया में पहला कदम उस वक्त रख दिया था, जब वह महज 15 साल की थीं. दरअसल, परिवार को आर्थिक तंगी से आजादी दिलाने के लिए अरुणा ईरानी ने यह कदम उठाया था. उस वक्त उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार मिल जाते थे. साल 1961 के दौरान रिलीज हुई फिल्म गंगा जमुना में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाकर अरुणा ईरानी को वह पहचान मिली कि उन्हें फिल्मों में धड़ाधड़ काम मिलने लगा. साथ ही, वह अच्छे-खासे पैसे भी कमाने लगीं.
500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
साल 1984 के दौरान रिलीज हुई फिल्म पेट प्यार और पाप के लिए अरुणा ईरानी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद वह हिंदी सिनेमा की मशहूर कैबरे डांसर बन गईं. वहीं, कई फिल्मों में उन्होंने हीरोइन का किरदार निभाया, लेकिन अक्सर वह विलेन के किरदार में नजर आईं. इनमें वह ज्यादातर सौतेली मां और खड़ूस सास के रूप में दिखीं. हालांकि, वैम्प बनकर भी अरुणा ईरानी चैंपियन साबित हुईं. अपने करियर में वह 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों के अलावा अरुणा ने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, देखा एक ख्वाब, परिचय: नई जिंदगी के सपनों का और झांसी की रानी आदि टीवी शो में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया.
40 साल की उम्र में की थी शादी
बता दें कि अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र के बाद फिल्म निर्देशक कुक्कू कोहली को अपना हमसफर बनाया. उस वक्त कुक्कू कोहली पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अरुणा ईरानी की मोहब्बत में उन्होंने दूसरी शादी कर ली. कहा जाता है कि फिल्मों के सेट पर अरुणा ईरानी और कुक्कू कोहली के बीच काफी लड़ाई होती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह लड़ाई प्यार में तब्दील हो गई. शादी के बाद अरुणा ईरानी मां नहीं बनने का फैसला कर लिया था.