Aruna Irani Career: 70 और 80 के दशक में इस खूबसूरत एक्ट्रेस का खूब नाम हुआ करता था. इस हसीना ने तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम भी किया और ये कईं ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सी भी रही. हर कोई इस अभिनेत्री की सुंदरता और दमदार एक्टिंग का कायल हो जाता था लेकिन फिर एक रूमर्स की वजह से एक्ट्रेस का करियर तबाह और इसके बाद इस हसीना को कभी बतौर लीड हिरोइन फिल्मों में काम नहीं मिला. चलिए जानते हैं आखिर ये अभिनेत्री कौन हैं?


अफवाह ने बर्बाद किया करियर
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी हैं. वेटरन एक्ट्रेस ने 90 के दशक में काफी सफल फिल्मों में काम किया. लेकिन जब दिग्गज अदाकारा अपने करियर के पीक पर थी, तब उनके लीजेंडरी कॉमेडियन महमूद संग अफेयर की अफवाहें फैल गई थी. इस अफवाह ने ना सिर्फ एक्टर के साथ उनके रिश्ते खराब किए बल्कि उनके करियर में भी गिरावट आई.  सालों बाद, अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का खंडन किया और अभिनेता को अपना गुरु बताया, और कहा कि वे सिर्फ 'अच्छे दोस्त' थे.




महमूद संग उड़ी थी अफेयर की अफवाह
ज़ूम के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अरुणा ईरानी ने अफवाहों का खंडन किया और कहा, "हमने एक साथ कई फिल्में कीं. हम बहुत अच्छे दोस्त थे. उस समय मुमताज हीरोइन बन गईं और शुभा खोटे ने शादी कर ली थी. मेकर्स ने उनके अपोजिट काम करने के लिए लड़कियों को बुलाया और उन्होंने मुझे चुना।.आमतौर पर कॉमेडी में सही तालमेल बिठाने में समय लगता है लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, उन्होंने मुझे टाइमिंग सिखाई.


अफवाह की वजह से फिल्मों में लीड रोल मिलना हो गया था बंद
अरुणा ईरानी ने ये भी खुलासा किया कि महमूद से शादी की अफवाहों के कारण उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं. उन्होंने कहा "मेरी दो फिल्में कारवां और बॉम्बे टू गोवा - दोनों सिनेमाघरों में चल रही थीं और दोनों जुबली थीं और मुझे उनके लिए बहुत तारीफ मिली... लेकिन मुझे (बाद में) काम नहीं मिला और ऐसा इसलिए था क्योंकि ऐसी अफवाहें थीं कि मैंने महमूद से शादी कर ली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. हम भी मूर्ख थे कि हमें मीडिया को बुलाना चाहिए था और ये क्लियर करना चाहिए था, लेकिन कुछ और नहीं था और उस अफवाह के कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मेरा ट्रैक बदल गया. "




अरुणा ने कई हिट फिल्मों में किया काम
बता दें कि अरुणा ईरानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1958 में फिल्म 'शिकवा' से की थी. वह गोल्डन इरा की कई हिट फिल्मों में भी नजर आईं. जहां तक ​​उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, अरुणा ईरानी ने 1990 से निर्देशक कुकू कोहली से शादी की है. उनकी कोई संतान नहीं है और अरुणा ईरानी से शादी कुकू कोहली की दूसरी शादी थी.


ये भी पढ़ें: Anand Pandit Daughter Reception: सूट बूट में दिखा SRK का स्वैग तो शादी के बाद पहली बार नई नवेली दुल्हन के लुक में तापसी पन्नू ने चुरा ली लाइमलाइट