अरुणा ईरानी ने Amitabh Bachchan के बिहेवियर को लेकर किए बड़े खुलासे, कहा- 'वो बिल्कुल भी फ्रेंडली नहीं थे...'
Aruna Irani On Amitabh Bachchan: दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अमिताभ बच्चन को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि सेट पर बिग बी का नेचर बिल्कुल भी फ्रेंडली नहीं था.
Aruna Irani On Amitabh Bachchan: 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी इन दिनों जमकर खबरों में बनी हुई हैं. अपने पुराने दिनों को याद कर एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं. वहीं अब उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी एक हैरान कर देने वाली बात बताई है जिसपर यकीन कर पाना फैंस के लिए थोड़ा मुश्किल है.
अरुणा ने बिग बी के बिहेवियर को लेकर किया बड़ा खुलासा
अमिताभ बच्चन और अरुणा की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई हैं. दोनों ने साथ में 'बॉम्बे टू गोवा' में भी काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं अब अरुणा ने बिग बी के साथ काम करने का अपना एक्पीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि सेट पर अमिताभ बच्चन का बिहेवियर बिल्कुल भी फ्रैंडली नहीं होता था.
कहा- 'वो हमेशा अकेले ही रहते थे'
अरुणा ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'अमित जी शुरुआत से ही अकेले रहते आए हैं. वे सिर्फ अपने वैनिटी या अपने कमरे में ही समय बिताते थे. मुझे सेट पर उनका व्यवहार कभी भी मिलनसार नहीं लगा.' वहीं अरुणा ईरानी ने दिवगंत अभिनेता राजेश खन्ना को अपना अच्छा दोस्त बताया. अदाकारा कहती हैं कि 'उनसे सभी लोग डरते थे. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं था. वो मुझे बहन कहके बुलाते थे.'
View this post on Instagram
महमूद संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
वहीं इसी इंटरव्यू में अरुणा ने महमूद संग अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा की. एक समय था जब अरुणा और महमूद के अफेयर के चर्चे सुर्खियों में थे. सालों बाद इन अफवाहों के बारे में बात करते हुए अरुणा ने कहा है कि जब 'कारवां' और 'बॉम्बे टू गोवा' रिलीज हुई तो ये अफवाह फैल गई कि मैंने और महमूद ने चोरी से शादी कर ली है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. इस गलतफहमी की वजह से मुझे कई सालों तक किसी ने काम नहीं दिया. लेकिन मेरी गलती ये थी कि मैंने तब किसी को सफाई नहीं दी, बल्कि हमें मीडिया को बुलाकर ये बात क्लियर करनी चाहिए थी.'
बता दें कि अरुणा ईरानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1961 में आई फिल्म 'गंगा जमुना' से फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने अपने लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.