Aruna Irani Career: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा-खासा मुकाम पाने के बावजूद कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनका किसी अफवाह या गलती की वजह से पूरा करियर बर्बाद हो गया. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की कुछ सुपरहिट फिल्मों में रोल प्ले किया है. इस एक्ट्रेस का सिक्का आसमान में ही था, कि एक अफवाह ने उनका करियर बर्बाद कर दिया और उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. 


एक अफवाह ने बर्बाद कर दिया करियर


ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अरुणा ईरानी हैं. जी हां अरुणा ईरानी अपने करियर के चरम पर थीं जब उनके एक शादीशुदा स्टार के साथ अफेयर की अफवाह उड़ी थी. अफवाहों ने न केवल एक्ट्रेस के साथ उनके रिश्ते को खराब किया बल्कि उनके करियर पर भी काफी बुरा असर डाला. सालों बाद अरुणा ईरानी ने इन अफवाहों को गलत ठहराया. 






अरुणा ईरानी 500 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस को लेकर अफवाह थी कि उनकी शादी बॉलीवुड के बेमिसाल कॉमेडी अभिनेता महमूद ‌से हुई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में इन अफवाहों को नकारते हुए अरुणा ने कहा, 'हमने एक साथ कई फिल्में कीं. हम बहुत अच्छे दोस्त थे, मेकर्स ने उनके अपोजिट काम करने के लिए कई लड़कियों को बुलाया और उन्होंने मुझे चुना. कॉमेडी में सही ट्यूनिंग लाने में आमतौर पर समय लगता है लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.'


डायरेक्टर संग गुपचुप रचाई शादी


अरुणा ईरानी ने ये भी बताया कि कैसे महमूद से शादी की अफवाहों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी दो फिल्में कारवां और बॉम्बे टू गोवा - दोनों सिनेमाघरों में चल रही थीं और दोनों जुबली थीं और मुझे उनके लिए बहुत तारीफ मिली. लेकिन मुझे बाद में काम नहीं मिला और ऐसा इसलिए था क्योंकि ऐसी अफवाहें थीं कि मैंने महमूद से शादी कर ली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.'






आपको बता दें कि अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत 1958 में फिल्म 'शिकवा' से की थी. उनकी शादी 1990 से निर्देशक कुकू कोहली से हुई है. उनकी कोई संतान नहीं है. अरुणा ईरानी कुकू कोहली की दूसरी पत्नी हैं. अपनी सीक्रेट शादी के बारे में बात करते हुए अरुणा ईरानी ने एक बार कहा था, 'मैंने हमारी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया क्योंकि वह एक शादीशुदा आदमी थे.'


यह भी पढ़ें:  पीरियड्स में काम करने पर छलका Hina Khan का दर्द, बोलीं- 40 डिग्री में शूट, लो बीपी और दर्द