Aarya 3 रिलीज होने से पहले सुष्मिता सेन ने किया खुलासा, क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक...'बोलीं- 'मैं खुश नहीं थी'
Aarya 3 Release: एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने अभिनय से इतना लंबा ब्रेक लेने के कारण के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया- 'मैंने फिल्में छोड़ने का कारण ये बताया कि मैं एक्टिंग करते-करते थक गई थी.
![Aarya 3 रिलीज होने से पहले सुष्मिता सेन ने किया खुलासा, क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक...'बोलीं- 'मैं खुश नहीं थी' Arya 3 Actress Sushmita Sen revealed why she had taken break from acting Said I was not happy Aarya 3 रिलीज होने से पहले सुष्मिता सेन ने किया खुलासा, क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक...'बोलीं- 'मैं खुश नहीं थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/84f3c065df4c127a30d5aafd13e363a01698940415193618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aarya Season 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने 30 साल के करियर में कई हिट फिल्में की हैं. इनमें घातक, बीवी नंबर 1, मैं हूं ना और कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि, 2015 में निर्बाक में दिखने के बाद सुष्मिता ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया. 2020 में ही उन्होंने राम माधवानी की एक्शन-ड्रामा सीरीज आर्या के साथ वापसी की.
'आर्या 3' रिलीज़ होने से पहले सुष्मिता सेन ने बताया क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने अभिनय से इतना लंबा ब्रेक लेने के कारण के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया- 'मैंने फिल्में छोड़ने का कारण ये बताया कि मैं एक्टिंग करते-करते थक गई थी. मुझे बस इतना ही करना था. एक अच्छे गाने के अलावा मैं और कुछ बढिया ढूंढ रही थी. जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही थी, मैं इससे खुश नहीं थी'.
'मैं इससे खुश नहीं थी'
सुष्मिता ने आगे कहा- 'मैं चाहती हूं कि वे मुझे सिखाएं, आर्या ने मेरे लिए यही किया, बस सीखने की भूख होगी. मैं 21 दिनों तक हर दिन देर रात घर वापस जाऊंगी और मुझे ये अच्छा लगा, अच्छा लगा कि मैं आखिरकार सीख रही थी कि अपना काम कैसे करना है'.
बता दें कि आर्या के अलावा सुष्मिता ट्रांस राइट एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित फिल्म ताली में भी नजर आई थीं. ताली और आर्या दोनों में सुष्मिता के एक्टिंग की तारीफ हुई. आर्या का तीसरा सीजन 3 नवंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर आएगा. इसमें सिकंदर खेर भी हैं.
राम माधवानी के क्राइम ड्रामा 'आर्या 3' में इस बार सुष्मिता सेन एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. अपने तीन बच्चों को गैंगस्टरों की दुनिया से बचाते-बचाते इस बार वह खुद एक गैंगस्टर बन गई हैं, जो एक किले में रहती है और अफीम तस्करी का कारोबार करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)