Aryan Khan Acting Debut: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मार दी है. उन्होंने किसी फिल्म या फिर बेव सीरीज में नहीं बल्कि एक विज्ञापन में काम किया है. इस कमर्शियल में पिता शाहरुख खान ने भी बेटे आर्यन का साथ दिया है. आर्यन पहली बार पिता शाहरुख के साथ काम करते हुए नजर आए हैं. 


शाहरुख ने बेटे संग विज्ञापन में किया काम


शाहरुख खान और आर्यन खान ने पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर किया है. दोनों ने क्लोदिंग ब्रैंड के लिए कमर्शियल किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रहे हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. वह बार-बार कुछ शब्द लिखते हैं और फिर उसे काट देते हैं. इसके बाद वह परेशान होकर बोर्ड पर एक ब्रश से पेंट मारकर चले जाते हैं. इसके बाद शाहरुख खान की एंट्री होती है. वह ब्लू डेनिम और ब्लैक जैकेट में कमाल के लगते हैं.



आर्यन खान ने एक्टिंग से जीता फैंस का दिल


शाहरुख खान पेंट ब्रश को उठाते हैं और आर्यन खान ने बोर्ड पर जो कुछ भी लिखा है, उसे ध्यान से पढ़ते हैं. इसके बाद वह बोर्ड पर पेंट ब्रश से एक्स का साइन बना देते हैं. वह ब्रैंड का नाम पूरा करने के बाद स्माइल करते हैं और वहां से चले जाते हैं. इस वीडियो में आर्यन खान ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने खुद इस कमर्शियल को डायरेक्ट किया है. 


डायरेक्शन में है आर्यन खान की दिलचस्पी


मालूम हो कि आर्यन खान की पिता शाहरुख खान की तरह एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन में दिलचस्पी है. आर्यन ने कुछ समय पहले अपनी पहली वेब सीरीज कंप्लीट की है, जिसका डायरेक्शन भी वह खुद करने वाले हैं. इस सीरीज का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट बैनर तले होगा.


शाहरुख खान फिल्में


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में बिजी हैं. वह कश्मीर में इस फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म जवान में दिखेंगे जो एक एक्शन मूवी है. ये फिल्म इस साल जून के महीने में थिएटर्स में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-जिस रोल के पीछे Shashi Kapoor के दो बेटे और पड़ी थी पूरी इंडस्ट्री, वो Shekhar Suman को 15 मिनट में कैसे मिला? दिलचस्प है स्टोरी