Aryan Khan Birthday: अनन्या पांडे ने शेयर की आर्यन खान के बचपन की ऐसी तस्वीर, जन्मदिन पर शाहरुख के बेटे से बना लिया ये रिश्ता
Aryan Khan Birthday: हाल में अनन्या पांडे ने कॉफी विद करण शो में आर्यन खान पर क्रश होने की बात कही थी लेकिन अब सोशल मीडिया पर अनन्या ने आर्यन से बचपन का खास रिश्ता बताया है.
![Aryan Khan Birthday: अनन्या पांडे ने शेयर की आर्यन खान के बचपन की ऐसी तस्वीर, जन्मदिन पर शाहरुख के बेटे से बना लिया ये रिश्ता Aryan Khan Birthday Ananya Panday Instagram Posts Cute Childhood Photos to Wish Her Best Friend Aryan Khan Birthday: अनन्या पांडे ने शेयर की आर्यन खान के बचपन की ऐसी तस्वीर, जन्मदिन पर शाहरुख के बेटे से बना लिया ये रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/a98232085a16bab58f6ea04646da7e451666100023182432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ananya Panday On Aryan Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का आज जन्मदिन है. आर्यन आज यानी 12 नवंबर को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आर्यन को सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री से जन्मदिन की खूब बधाइयां मिल रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी आर्यन को खूबसूरत अंदाज में बर्थडे विश किया है.
सुहाना, आर्यन और अनन्या हैं बेस्ट फ्रेंड्स
सुहाना, आर्यन और अनन्या तीनों में काफी गहरी दोस्ती हैं. तीनों बचपन से दोस्त हैं और आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अनन्या अक्सर सुहाना के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, लेकिन आर्यन खान की तस्वीरें देखना दुर्लभ है. इस वजह से कई बार फैंस को हैरानी भी होती है. हालांकि आर्यन के जन्मदिन पर अनन्या पांडे ने शाहरुख के बेटे की एक अनदेखी क्यूट फोटो पोस्ट करके बर्थडे विश किया. इस तस्वीर में अनन्या और आर्यन खान साथ नजर आ रहे हैं, दोनों की ये फोटो बचपन की है जिसमें बॉलीवुड के स्टार किड्स बेहद प्यारे लग रहे हैं.
बेबी आर्यन को याद करती हैं अनन्या
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन की चाइल्डहुड फोटो पोस्ट करेक स्पेशल बर्थडे मैसेज भी लिखा, "मिसिंग बेबी आर्यन मेरे पहले और हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त आर्यन को जन्मदिन मुबारक हो." फोटो में आर्यन खान लाल टी-शर्ट में पहने हुए हैं, वहीं अनन्या को एक प्यारी गुलाबी फ्रॉक में देखा जा सकता है.
जब अनन्या पांडे ने आर्यन को अपना क्रश बताया था
बता दें कि, 'कॉफी विद करण सीजन 7' शो पर अनन्या पांडे ने शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन पर क्रश होने की बात कही थी. करण जौहर ने अनन्या से आर्यन के बारे में पूछा कि क्या उन्हें कभी आर्यन पर क्रश था? सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा था, “हां, वह प्यारा है. मुझे आर्यन पर क्रश था, फिर जब अनन्या से पूछा गया कि दोनों ने डेटिंग क्यों नहीं की ? तो अन्या ने कहा, "उससे पूछो."
यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए Shah Rukh Khan, कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने पर एक घंटे तक हुई पूछताछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)