SRK Son Aryan Bought Two Floors In Delhi: आर्यन खान बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे हैं. शाहरुख की फीमेल फैंस उनके बेटे आर्यन और उनके एंग्री यंग मैन लुक की दीवानी हैं और वे उनके एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. हालांकि आर्यन ने अपने पिता से अलग रास्ता चुना है और वे बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. इन सबके बीच स्टार किड ने अपने पिता शाहरुख खान के पैदाइश शहर यानी दिल्ली में दो फ्लोर खरीदे हैं. जिसका कनेक्शन उनके पेरेंट्स है.


आर्यन खान ने मोटी कीमत पर दिल्ली में खरीदे दो फ्लोर
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने दिल्ली के पंचशील पार्क में एक ब्लिडिंग में दो प्रॉपर्टीज खरीदी हैं, जहां शाहरुख खान के पास पहले से ही ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान ने मई 2024 में ये दो फ्लोर्स 37 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके लिए आर्यन ने 2.64 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है. बता दे कि खान फैमिली के लिए ये ब्लिडिंग सेंटिमेंटल वैल्यू रखती है. दरअसल शाहरुख और गौरी अपनी शादी के शुरुआती दिनों में यहीं रहा करते थे और इसे आर्यन की मां गौरी खान ने खुद ही डिजाईन किया है.


 






सुहाना खान ने भी खरीदी थी प्रॉपर्टीज
शाहरुख खान पैसों को इनवेस्ट करना अच्छी तरह जानते हैं. वहीं  उनके बच्चे भी अपने सुपरस्टार पिता के पदचिन्हों पर ही चल रहे हैं. आर्यन की तरह, सुहाना खान ने भी पिछले कुछ महीनों में कई रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट किए हैं. जनवरी 2023 में, सुहाना ने अलीबाग में रुपये में 12.91 करोड़ का फार्मलैंड खरीदा था. फरवरी 2024 में, सुहाना ने मुंबई के पास समुद्र तट पर एक प्रॉपर्टी 10 करोड़ रुपये में खरीदी थी.


आर्यन खान वर्क फ्रंट
वहीं आर्यन खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल उन्होंने अपना लग्जरी लेबल डायवोल एक्स लॉन्च किया था. फिलहाल वह छह एपिसोड की वेब सीरीज स्टारडम पर काम कर रहे हैं. हालांकि उनके प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आर्यन ने एक बार जीक्यू को दिए इंटरव्यू में अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात की थी. उन्होंने इसे अलग-अलग तरह से क्रिएटिवली इंस्पायर बताया था.


ये भी पढ़ें:-जब 'हनुमान चालीसा' ने बचाई थी Sonu Nigam की जान, पाकिस्तान में उड़ गए थे गाड़ी के परखच्चे, जानें हैरान करने वाला किस्सा