Gauri Khan Book Launch Event: बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह आपने कहावत तो सुनी होगी. कुछ ऐसा ही हाल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है, जो अपने पापा से भी ज्यादा बिजी रहते हैं. इस बात का खुलासा खुद आर्यन की मां और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है. अपनी नई कॉफी टेबल बुक की लॉन्चिंग के दौरान गौरी खान ने बताया कि उनके लिए शाहरुख खान से टाइम लेना तो आसान है लेकिन आर्यन खान से वक्त लेना बहुत मुश्किल है.
बता दें कि गौरी खान ने अपनी नई कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन अ डिजाइन' लॉन्च की है. ये बुक गौरी के इंटीरियर डिजाइनर करियर को बताती है. इस बुक में उनके घर 'मन्नत' की इनसाइड तस्वीरें होने के साथ-साथ गौरी की पूरी फैमिली यानी शाहरुख, आर्यन, सुहाना और अबराम की कुछ अनदेखी फोटोज भी हैं. गौरी बताती हैं कि उनका ये प्रोजेक्ट 'मन्नत' उनके फेवरेट प्रोजेक्ट्स में से एक है.

वेब सीरीज के डायरेक्शन में बिजी हैं आर्यन खान
इस इवेंट के दौरान गौरी ने यह खुलासा किया कि उनके बेटे आर्यन खान के पास वक्त नहीं होता. वह अपने पापा शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी रहते हैं. बता दें कि आर्यन खान इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज के डायरेक्शन में बिजी हैं. इस वेब सीरीज के साथ आर्यन अपना पहला डायरेक्शन डेब्यू करेंगे. वहीं गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन अ डिजाइन' की लॉन्चिंग के दौरान 'मन्नत' को लेकर अनसुनी स्टोरी शेयर की. शाहरुख ने बताया कि बंगला खरीदने से पहले वे ताज लैंड एंड के ठीक बगल वाले घर में रहते थे जो कि उनके निर्देशक का घर था. फिल्में बनाने तक उन्हें वहां रहने की इजाजत दी हई थी.
शाहरुख खान ने कहा कि हमारे पास जब कुछ पैसे आए तो हमने बंगला खरीद लिया लेकिन फिर हमें बहुत खर्च करना पड़ा क्योंकि यह टूटा हुआ था. फिर हमने एक डिजाइनर को बुलाया जिसने उसे ठीक करने के लिए इतने पैसे मांगे जो हमारे बजट से बाहर था.
ये भी पढ़ें: फिल्मों में नहीं मिला फेम, टीवी की तरफ रुख कर गईं सलमान खान की ये हीरोइन, बिग बॉस में भी आएंगी नजर?