Shah Rukh Khan In Aryan Khan Brand Teaser: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. इस बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के जरिए डायरेक्ट किए गए एक ब्रांड के एड का टीजर है. अपने बेटे के डायरेक्शन में काम कर के शाहरुख खान सुर्खियों में आ गए है. 


बेटे के डायरेक्शन में शाहरुख खान ने किया काम


सोमवार को शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. किंग खान की ओर से शेयर किया गया ये वीडियो एक ब्रांड के एड का टीजर है, जिसमें शाहरुख की झलक देखी जा सकती है. खास बात ये है कि शाहरुख खान के इस वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख खान ने बताया है कि ये एड को कल पूरा रिलीज किया जाएगा.


एक पिता के तौर पर अपने बेटे आर्यन के डायरेक्शन में काम करना शाहरुख खान के लिए गर्व की बात मानी जा रही. इससे पहले शाहरुख खान और आर्यन खान डिज्नी की फिल्म 'लायन किंग' में बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. शाहरुख खान के इस लेटेस्ट वीडियो को देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 






शाहरुख की 'जवान' का सबको इंतजार


फिल्म 'पठान' (Pathaan) की अपार सफलता के बाद फैंस शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि 2 जून 2023 को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार एटली ने किया है. 'पठान' के बाद फिल्म 'जवान' में भी फैंस को शाहरुख खान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. शाहरुख के अलावा इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें- Sarath Babu Health Update: साउथ एक्टर सरथ बाबू की हालत गंभीर, हैदराबाद के अस्पताल में हैं भर्ती