Aryan Khan Drugs Case:  मुंबई क्रूज ड्रग्स (Cruise Drugs Case) पार्टी केस में आर्यन खान (Aryan Khan) को अभी तक राहत नहीं मिल सकी है. वहीं अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. दरअसल एनसीबी (NCB) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब आर्यन और बाकी आरोपियों की बैंक डिटेल्स खंगालने का भी फैसला किया है. साथ ही आरोपियों के फोन्स से डिलीट किए जा चुके व्हाट्सएप संदेशों को भी रिट्रीव किया जा रहा है. एनसीबी आरोपियों की बैंक डिटेल्स के जरिए पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं ड्रग्स की किसी बड़ी खेप की खरीद तो नहीं की गई है.


26 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई


दरअसल आर्यन खान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होनी है. उधर एनसीबी की तरफ से इस याचिका के विरोध में दलीलें तैयार कर ली गई हैं. जिसके लिए एजेंसी ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने में लगी है. एनसीबी ने पहले ही कई ऐसे आरोपियों की बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड्स हासिल कर लिए हैं जिनके कब्जे से प्रतिबंधित ड्रग्स की बड़ी मात्रा जब्त की जा चुकी है. साथ ही आरोपियों के आय के स्रोत को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.


डिलीट मैसेज हासिल करने में जुटी एनसीबी


इस मामले में जांच एजेंसी मोबाइल फोन, लैपटॉप्स से डिलीट किए गए संदेशों को भी हासिल करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को डील के लिए कम्युनिकेश सोर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. अधिकारियों का कहना है कि व्हाट्सएप संदेशों को आर्यन खान के खिलाफ सबसे अहम सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. यहां तक कि इन संदेशों के आधार पर ही एक्ट्रेस अनन्या पांडेय से भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान ने मैसेज भेजकर अनन्या से पूछा था कि क्या गांजा मिल सकता है, या वो कोई जुगाड़ कर सकती हैं. हालांकि एनसीबी की तरफ से साफ किया गया है कि 2 अक्टूबर की रेव पार्टी रेड में आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी.


आर्थर रोड जेल में है आर्यन


खबरों के मुताबिक जांच में पता चला है कि आर्यन खान के लिए ड्रग्स कोई नई चीज नहीं थी. व्हाट्सएप चैट्स की जांच में पता चला है कि वो लगातार ड्रग स्पलायर्स के संपर्क में रहते थे. यहां तक कि उन्होंने ड्रग्स की बड़ी मात्रा के लिए भी बात की थी. उधर हाईकोर्ट में आर्यन खान ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि उनकी व्हाट्सएप चैट्स को एजेंसी ने गलत तरीके से पेश किया है. तीन अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद आर्यन कुछ दिनों तक एनसीबी की कस्टडी में रहे, उसके बाद 8 अक्टूबर से वो आर्थर रोड जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें-


Antim Motion Poster: Salman Khan ने शेयर किया Antim का मोशन पोस्टर, दमदार डायलॉग सुनने को मिला


Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने एक टास्क के दौरान हुए हादसे को लेकर Pratik Sehajpal से पूछे कई सवाल, देखें Video