Aryan Khan First Directorial Project: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. जल्द ही बॉलीवुड के 'किंग खान' के लाडले बेटे आर्यन फिल्मी दुनिया में पहला कदम रखने को तैयार हैं. वो अफवाहें भी सच हो गई हैं कि आर्यन खान एक्टिंग से नहीं बल्कि निर्देशन के जरिए डेब्यू करेंगे. 


डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे आर्यन
सोशल मीडिया के जरिए आर्यन खान ने अपने नये और पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. आखिरकार, फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आर्यन फिल्म निर्देशन में उतर चुके हैं. बॉलीवुड के फेमस स्टार किड आर्यन खान पर्दे के पीछे काम करना चाहते हैं, और एक्टिंग में न जाकर वह डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे. फिलहाल, खबर ये है कि आर्यन खान ने अपनी पहली स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. साथ वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे.


पूरी की पहली फिल्म की स्क्रिप्ट
आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लिखा अपनी स्क्रिप्ट नोटबुक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "लेखन से लिपटा हुआ... एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता "इस तस्वीर में क्लैपरबोर्ड पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लिखा है. आर्यन अपने डैडी शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के तले फिल्म का निर्देशन करेंगे. 






शाहरुख ने मजेदार अंदाज में दी बधाई
आर्यन की इस पोस्ट पर उनके पापा शाहरुख खान ने भी बेटे को बधाई दी है. बधाई के साथ किंग खान ने बेटे की जमकर टांग खिंचाई भी की. शाहरुख ने आर्यन की पोस्ट पर कमेंट किया, "वाह...सोचना...भरोसा करना...और आखिरकार सपना पूरा हो गया है, अब हिम्मत रखने का वक्त है.पहले प्रोजेक्ट के लिए आपको शुभकामनाएं क्योंकि यह हमेशा खास होता है.." 




बाप-बेटे के बीच कमेंट में हुई मजेदार बातचीत
फिर आर्यन ने भी पापा के कमेंट का जवाब दिया और लिखा "@iamsrk धन्यवाद! सेट पर आपके सरप्राइज विजिट का इंतजार कर रहा हूं." इसके बाद शाहरुख यहीं नहीं रुके और आर्यन से सुबह की शिफ्ट ने रखने की रिक्वेस्ट कर डाली. इस पर शाहरुख का रिएक्शन लाजवाब था,  उन्होंने लिखा, "तो बेहतर है कि दोपहर की शिफ्ट रखें!! सुबह की नहीं...." इसके बदले में आर्यन ने जवाब दिया कि, वह सिर्फ नाइट शिफ्ट करेंगे. 


गौरी खान ने दिया ये रिएक्शन
बाप-बेटे की बातचीत में मॉम गौरी खान की भी कूद पड़ी और लिखा, "😍😍😍 देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.."




क्या है आर्यन खान का पहला प्रोजेक्ट ?
आर्यन खान के प्रोजेक्ट की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स की एक सीरीज से अपना करियर शुरू कर रहे हैं.  पटकथा लेखक बिलाल सिद्दीकी ने भी आर्यन की पोस्ट पर कमेंट किया है. "सीरीज़ अभी बाकी है मेरे दोस्त 🤫 ✍️ 👀" साल 2023 में आर्यन की वेब सीरीज रिलीज हो सकती है. वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी डेब्यू करने वाली हैं. सुहाना जोया अख्तर की अगली फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- जब शादीशुदा विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप पर सुष्मिता ने कहा था- 'मुझे कोई गिल्ट नहीं, जो किया खुलकर किया'