Aryan Khan Salam As Shah Rukh Khan: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान को शनिवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लगता है कि आर्यन क्रिसमस मनाने मुंबई से बाहर दोस्तों के साथ चिल करने निकले हैं. साथ ये भी अटकलें हैं कि, आर्यन आईपीएल नीलामी से जुड़े किसी इवेंट का हिस्सा बनने मुंबई से बाहर जा रहे हैं. बहरहाल, एयरपोर्ट पर आर्यन के एक अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.
एयरपोर्ट पर छा गया आर्यन का अंदाज
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पैपराज़ी वीडियो में आर्यन एयरपोर्ट टर्मिनल गेट के बाहर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. डेनिम जींस और ब्लैक शर्ट और जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. स्टार किड आर्यन के हाथ में एक बैग है और वो अकेले ही कहीं बाहर जा रहे हैं. उनके साथ मां गौरी खान या शाहरुख नहीं हैं. कैमरों को पोज दिए बिना वह सीधे गेट की ओर बढ़ जाते हैं, हालांकि यहां अपने फैंस को देख आर्यन उन्हें ग्रीट करना नहीं भूलते. आर्यन सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अभिवादन करते हैं.
फैंस को किया पिता के अंदाज में सलाम
इसके साथ ही आर्यन पापा शाहरुख खान की तरह सलाम करते नजर आ रहे हैं जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे. एक फैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "उफ्फ वो आखिरी सलाम." दूसरे फैन ने लिखा, "बाप की तरह सम्मान करता है ये अपने फैंस की.."
सोशल मीडिया पर लगातार छाए हुए हैं आर्यन
ड्रग केस में बरी होने के बाद से आर्यन खान लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच आर्यन डैडी शाहरुख खान के कई इवेंट्स में शामिल होते नजर आते हैं. कभी वो अपनी बहन सुहाना खान के साथ एयरपोर्ट पर निकलते हैं तो कभी शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भी शामिल होते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अब आर्यन की भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है.
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं आर्यन
आर्यन जल्द ही फिल्म मेकर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ज़ोया अख्तर की सीरीज 'द आर्चीज़' में एक्टिंग करती नजर आएंगी. आर्यन अपनी पहली फिल्म स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जो शाहरुख और गौरी के प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंडर बन रही है. आर्यन और सुहाना का एक छोटा भाई अबराम खान भी है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus को लेकर अलर्ट मोड पर Sonu Sood, बोले- 'हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद'