Aryan Khan and Suhana Khan at Airport: आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) दो दिन पहले आईपीएल नीलामी 2022 (IPL Auction 2022) में दिखे थे. आर्यन खान (Aryan Khan) पहले भी आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इस बार उनके साथ दिखीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) भी. लिहाजा दोनों भाई बहन काफी चर्चा में रहे. वहीं सोमवार को दोनों मुंबई वापस लौटे जहां इन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आर्यन खान और सुहाना खान (Aryan Khan and Suhana Khan) ने इस दौरान मीडिया से कोई बात नहीं की. वहीं सुहाना भाई आर्यन के पीछे पीछे चुपचाप चलती दिखीं. वहीं दोनों भाई बहन बॉडीगार्ड से घिरे हुए दिखे. मीडिया उनके पास ना आए इसके लिए बॉडीगार्ड दोनों को पूरी तरह से गार्ड करते दिखे. और लोगों को उनके सामने से हटाते हुए नजर आए.
स्टाइलिश लुक में दिखे भाई बहन
वहीं बेंगलुरु से लौटे आर्यन और सुहाना दोनों ही एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे. आर्यन ने काफी स्पॉर्टी टीशर्ट और जींस कैरी की तो वहीं सुहाना ब्लैक आउटफिट पर डेमिन की जैकेट कैरी करती दिखीं. वहीं इनके आईपीए ऑक्शन लुक के भी चर्चे खूब हुए थे. इस ऑक्शन में आर्यन और सुहाना खान के साथ जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी दिखीं जिसके बाद वो काफी लाइमलाइट में आ चुकी हैं.
ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिखे आर्यन
अक्टूबर 2021 में आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस मे गिरफ्तार किया गया था. जिसके लगभग 1 महीने बाद उन्हें रिहा किया गया था. इस विवाद के बाद पूरा खान परिवार कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो गया था. लेकिन अब इनकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आई है. रिहाई के बाद काफी समय आर्यन खान घर में रहे और अब आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में ये पहला मौका था जब उन्हें पब्लिकली स्पॉट किया गया. जहां उनका अंदाज देख ये साफ लगा कि वो इस हादसे से अब उबर चुके हैं.
ये भी पढ़ेः Katrina Kaif Vicky Kaushal Valentine: डूबे तेरे प्यार में ! एक-दूजे में खोए-खोए दिखे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, इस तरह सरेआम जाहिर किया इश्क