पापा Shah Rukh Khan के साथ कैसा लगा पहली बार काम करना? बेटे Aryan Khan ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
Aryan Khan On Shah Rukh Khan: आर्यन खान ने पिता शाहरुख खान के साथ पहली बार काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. उनका कहना है कि पिता लोगों के काम को आसान कर देते हैं.
Aryan Khan On Shah Rukh Khan: सुपररस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का क्लोदिंग ब्रैंड लॉन्च हो चुका है. कुछ दिनों पहले इस ब्रैंड का एक विज्ञापन वीडियो लॉन्च हुआ था, जिसमें आर्यन के साथ उनके पिता शाहरुख खान भी दिखे. ये पहला मौका था जब शाहरुख ने बेटे आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर किया है. कमाल की बात ये है कि आर्यन खान ने खुद इस विज्ञापन को डायरेक्ट किया था. अब आर्यन ने पिता शाहरुख खान के साथ पहली बार काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
पापा के साथ काम करना चैलेंजिंग नहीं है
Harper's Bazaar के साथ इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान ने बताया कि पिता शाहरुख खान के साथ पहली बार काम करने का अनुभव कैसा रहा. उन्होंने कहा, 'पापा के साथ काम करना बिल्कुल भी चैलेंजिंग नहीं रहा क्योंकि अपने एक्सपीरियंस और डेडिकेशन से वह सेट पर सबका काम आसान कर देते हैं. वह पूरे क्रू को भी सहज महसूस कराते हैं और सभी की रिस्पेक्ट करते हैं. जब वह सेट पर होते हैं तो मैं हमेशा ज्यादा अटेंशन देता हूं इसलिए मैं उनसे कुछ भी नई चीज सीखना मिस नहीं करता हूं.'
उन्होंने अपना इनपुट दिया
आर्यन खान से पूछ गया कि क्या शाहरुख खान ने कोई इनपुट दिया तो उन्होंने जवाब में कहा, 'बेशक उन्होंने दिया और प्रोजेक्ट में शामिल सभी लोगों ने किसी न किसी तरह से अपना इनपुट दिया है. सभी को सुनना बहुत जरूरी है क्योंकि फिल्ममेकिंग एक सामूहिक काम है. यदि पापा का इनपुट मेरे से अलग है और यदि दोनों सही लगते हैं, तो आप इसे दोनों तरीकों से शूट कर सकते हैं लेकिन मेरे प्रोड्यूसर को ये मत बताना.
शाहरुख खान की फिल्में
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ दिनों वह कश्मीर में फिल्म के लिए शूट करते हुए स्पॉट हुए थे. इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म जवान में नजर आएंगे जो इस साल जून के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उनकी पिछली फिल्म पठान ने दुनियाभर में 1050 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें-'धड़क' डायरेक्टर Shashank Khaitan ने पिक बॉल चैंपियनशिप का आगाज किया