Aryan Khan Praises Shahrukh Khan: शाहरुख खान के साथ काम आसान है या मुश्किल? बेट आर्यन ने कह दी ऐसी बात
Aryan Khan Praises Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन अपने क्लोदिंग ब्रैंड के प्रोमोशनल इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया.
![Aryan Khan Praises Shahrukh Khan: शाहरुख खान के साथ काम आसान है या मुश्किल? बेट आर्यन ने कह दी ऐसी बात Aryan khan praises shahrukh khan in his luxury clothing brand dyavole promotion say papa makes everything easy Aryan Khan Praises Shahrukh Khan: शाहरुख खान के साथ काम आसान है या मुश्किल? बेट आर्यन ने कह दी ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/8266d805397c0db190f7cad9f9e5d1431709735510057119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Praises Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को एक्टिंग वर्ल्ड का बादशाह भी कहा जाता है. एक्टर का नाम दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार है. सिर्फ एक्टिंग की नहीं शाहरुख खान ने प्रोडक्शन के साथ साथ कई बिजनेस मे भी अपनी मजबूत पकड़ बना कर रखी है. ठीक ऐसे ही अब जूनियर खान यानी कि आर्यन खान भी शाहरुख खान का ट्रैक फालों करते दखाई दे रहे हैं.
अब आर्यन खान ने अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रैंड 'डी'यावोल' के दूसरे कलेक्शन पर पिता शाहरुख खान के साथ कोलैब्रेशन किया है. ब्रैंड के प्रमोशनल इवेंट में आर्यन खान कहते नजर आए कि पापा शाहरुख खान की तारीफें करते नजर आए.
पापा काम को बनाते हैं आसान
जीक्यू के साथ इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान ने कहा - 'जब भी मैं अपने पापा शाहरुख खान के साथ काम करता हूं तो ये मेरे लिए लर्निंग एक्सपीरिएंस होता है. उनके साथ काम करके मैं हर बार काफी कुछ नया सीखता हूं'. आर्यन ने आगे इंटरव्यू में कहा - 'लोग हमेशा मेरे पिता के वर्क एथिक्स की तारीफ करते हैं , पर मुझे तो ये फर्स्ट हैंड मिली है. मेरे पापा के पास ज्ञान का भंडार है, उनके साथ मेरा काम और भी आसान हो जाता है.'
View this post on Instagram
पहले से महंगे होंगे कपड़े
इस साल आर्यन खान के अपने क्लोदिंग ब्रैंड में नए स्टाइल्स लॉन्च किए है. इस बार आर्यन खान ने बंटी और लेटी के साथ नहीं बल्कि डिज्नी इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. अपने क्लोदिंग ब्रैंड को लेकर आर्यन खान ने बताया- 'हमारे इस ब्रैंड में हर उम्र के व्यक्ति के लिए कपड़े बनाए जाते हैं. आर्यन ने आगे कहा- हमारा ब्रैंड काफी लाउड है तो पापा इसमें अपनी मैच्सेयोरिटी बैलेंस बना कर रखते हैं. आर्यन ने अपने नए कलेक्शन की प्राइसिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार की प्राइसिंग पहले से थोड़ी हाई हो सकती है. बता दें साल 2023 में आर्यन खान ने अपने इस फैशन ब्रैंड को लॉन्च किया था. इस ब्रैंड को ग्लोबल लेवल पर भी पहचान मिली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)