Aryan Khan ने कराया स्टाइलिश फोटोशूट, लग रहे बिल्कुल शाहरुख, यकीन ना हो तो देख लें तस्वीरें
Aryan Khan Photoshoot: आर्यन खान ने फोटोशूट कराया है, वो भी बिल्कुल रफ एंड टफ स्टाइल में. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख और गौरी ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है.
Aryan Khan Photos From Latest Photoshoot: पिछले साल जब ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम सामने आया तो काफी हंगामा मचा था. खान परिवार के लिए वो काफी मुश्किल भरा समय था. आर्यन ने भी खुद को सार्वजनिक रूप से दूर कर लिया था. मगर अब वह फिर से लोगों के साथ कनेक्शन बढ़ाने लगे हैं. आजकल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं और उनका लेटेस्ट पोस्ट तो काफी हैरान करने वाला है.
दरअसल, आर्यन ने एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया है. इसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इन फोटोज में उनका बेहद स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला है और यकीनन इनमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. शाहरुख की परछाई तो उनमें देखने को मिलती ही है, मगर बड़े होने के साथ-साथ वह और भी ज्यादा शाहरुख की तरह दिखने लगे हैं.
आर्यन ने एक क्लोदिंग और शूज ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया है. यानी अब वह इंडस्ट्री में भी सक्रिय हो गए हैं. दीपिका पादुकोण भी इस ब्रैंड को एंडोर्स करती हैं.
फोटोज शेयर करते हुए आर्यन ने लिखा है, "एनएमडी वी 3 में रखा हर कदम एक नया रास्ता बनाता है. आप भी अपना रास्ता खुद बना सकते हैं. इसके नए कलेक्शन को आप खरीद भी सकते हैं."
शाहरुख खान ने किया प्यार भरा मजेदार कमेंट
फोटोज में आर्यन का रफ एंड टफ वाला स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गौरी खान और शाहरुख खान ने भी बेटे की पोस्ट पर कमेंट किया है. गौरी ने लिखा, ‘’मेरा बेटा, प्यार, प्यार और ढेर सारा प्यार.’’ वहीं शाहरुख ने भी प्यार लुटाते हुए मजेदार कमेंट किया, उन्होंने लिखा, ‘’तुम सच में बहुत अच्छे लग रहे हो. वो कहते हैं ना कि जो फादर में छिपा-दबा होता है, वो बेटा बोलता है. वैसे क्या ये ग्रे टी-शर्ट मेरी है?’’
सुहाना खान ने भी आर्यन (Aryan Khan) की पोस्ट पर इमोजी ड्रॉप कर रिएक्ट किया. कई सेलेब्स ने भी उन पर प्यार बरसाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन बहुत जल्द वेब सीरीज के राइटर के तौर पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें:-
TMKOC: जानिए कौन हैं नए तारक मेहता? मुस्कान पर हर कोई है फिदा, विवादों से भी रहा है नाता