Aryan Khan से लेकर Navya Nanda तक...वे स्टार किड्स जिन्होंने फिल्मों को कहा 'ना', चुना दूसरा करियर
Star Kids Profession : बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार किड्स हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई है. इन स्टार किड्स में बॉलीवुड के किंग खान के साहबजादे और शहंशाह की नातिन भी शामिल हैं.
Star Kids Who Choose Other Career : एंटरटेनमेंट की दुनिया में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर चर्चा होती है. कहा जाता है कि यहां किसी सेलिब्रिटी के बच्चे या भाई-बहन को आसानी से प्लेटफॉर्म मिल जाता है और वे इसी वजह से फिल्मों को करियर के तौर पर चुनते हैं. लेकिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके बच्चों ने फिल्मों की बजाय दूसरे ऑप्शन को करियर के तौर पर चुना और इसमें सफल भी हुए हैं. चलिए आज ऐसे ही स्टार किड्स पर नजर डालते हैं.
आर्यन खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने एक्टिंग की दुनिया को अपना करियर नहीं चुना. कहा जाता है कि आर्यन ऑफ-कैमरा गिग्स में दिलचस्पी रखते हैं और वह अपने डायरेक्शन और राइटिंग स्किल पर काम कर रहे हैं. वह पहले ही करण जौहर और जोया अख्तर के एक्टिंग के प्रपोजल को ना बोल चुके हैं.
नव्या नंदा
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने भी बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने के बावजूद बॉलीवुड को करियर के तौर पर नहीं चुना. नव्या ने अपने पिता की तरह बिजनेस लाइन में जाने का फैसला किया और वे इसमें सही भी साबित हुईं. उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर महिलाओं के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म ‘आरा हेल्थ’ की शुरुआत की. ‘आरा हेल्थ’ का मकसद महिलाओं के लिए एक सेफ वर्चुअल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म बनाना है. नव्या अमिताभ और जया की सबसे बड़ी बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं.
कृष्णा श्राफ
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी और रफ एंड टफ एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्राफ ने भी बॉलीवुड को करियर के तौर पर नहीं चुना. उन्हें फिल्मों में जरा भी दिलचस्पी नही है. ये बात कृष्णा खुद कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं. उनकी दिलचस्पी सिर्फ फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में है और वो अपना एक फिटनेस क्लब भी चलाती हैं.
शाहीन भट्ट
'भट्ट फैमिली' की दो बेटियों पूजा भटट् और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया हैं. वहीं महेश भट्ट की एक और शाहीन भट्ट फिल्मी दुनिया से दूर हैं. पेशे से ऑथर शाहीन लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
आलिया कश्यप
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी, जिन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी कल्ट क्लासिक्स के लिए जाना जाता है उनकी बेटी आलिया की भी बॉलीवुड में एंट्री करने की कोई प्लानिंग नहीं है. वह एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं और उनका एक YouTube चैनल है जिसके जरिये वह अपनी ऑडियंस से कनेक्ट रहती हैं.
रिद्दिमा कपूर
बॉलीवुड स्टार किड्स की बात हो रही है तो कपूर फैमिली की बात होना लाजमी है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, कपूर फैमिली ने एक से बढ़ कर एक सितारे बॉलीवुड को दिए हैं. घर के बेटों के अलावा बेटियों करिश्मा और करीना कपूर भी एक्टिंग करियर में अपना नाम बनाने में कामयाब रही. लेकिन कपूर खानदान की एक बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड बेटी ने फिल्मी दुनिया को नहीं चुना. दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्दीमा कपूर एक ज्वेलरी डिजाइनर होने के साथ साथ योगा फ्रीक हैं.