मुंबई : फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि चाहे वह फिल्म के सेट पर हों या स्टंट आधारित रियलिटी शो, लोगों को आसानी से संभाल लेते हैं. अपने पसंदीदा रियलिटी शो 'फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी' के साथ वापसी कर रहे रोहित शेट्टी ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्मकार होने के नाते मैं हमेशा लोगों को संभाल लेता हूं जैसे रियलिटी शो '..खतरों के खिलाड़ी', जब प्रतियोगी आपस में बहस करते हैं या लड़ाई करते हैं मुझे गुस्सा नहीं आता."
उन्होंने कहा, "सभी मुझे सम्मान देते हैं, निष्पक्ष होने के चलते यह स्पष्ट करता हूं कि कौन गलत है और क्यों, मामले को कैसे हल किया जाना चाहिए, आमतौर मैं गुस्सा नहीं होता."
'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' का प्रीमियर शनिवार को टेलीविजन चैनल कलर्स पर होगा. रोहित अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा के साथ आगामी फिल्म 'गोलमाल अगेन' के साथ व्यस्त हैं.
लोगों को आसानी से संभाल लेता हूं : रोहित शेट्टी
एजेंसी
Updated at:
21 Jul 2017 09:15 PM (IST)
फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि चाहे वह फिल्म के सेट पर हों या स्टंट आधारित रियलिटी शो, लोगों को आसानी से संभाल लेते हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -