नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फि्ल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा सना शेख भी नज़र आने वाली हैं. लेकिन इसके साथ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स भी थीं कि आमिर खान ने अपनी सिफारिश के जरिए फातिमा को इस फिल्म में रोल दिलाया है. अब इस पर किसी और ने नहीं बल्कि आमिर खान की पत्नी किरन राव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. किरन राव ने कहा है कि सिर्फ आमिर के अकेले निर्णय की वजह से फातिमा को ये फिल्म नहीं मिली है बल्कि इसमें मेकर्स का निर्णय भी महत्वपूर्ण हैं.


एक अखबार से किरन राव ने कहा, 'ये यशराज बैनर की फिल्म है और इसे कास्टिंग को लेकर आदित्य चोपड़ा, विजय कृष्णा आचार्य और आमिर खान, तीनों ने मिलकर निर्णय लिया है. सभी को पता है कि ये बड़ी फिल्म है तो फातिमा के बारे में अच्छा सोचकर ही उसे ये रोल मिला होगा. फातिमा में काबिलियत है तभी उन्हें ये रोल मिला है.'



इसके साथ ही किरन ने ये भी  बताया है कि वो आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पहली बार साथ काम करते देखने के लिए उत्साहित हैं. किरन ने कहा, 'मैं पहली बार बिग बी और आमिर खान को देखने के लिए उत्साहित हूं. ये बहुत मजेदार होगा. उन्हें साथ देखना दर्शकों के लिए भी अच्छा होगा.'


आपको बता दें कि ऐसी खबरों को खुद फातिमा भी नकार चुकी हैं. कुछ समय पहले फातिमा ने कहा था, 'आमिर ऐसे शख्स नहीं है..वह किसी के लिए जोर नहीं डालते हैं. वह इन सबमें शामिल नहीं होते. वह निर्देशक की बात सुनने वाले अभिनेता हैं और मैं उन्हें इसी रूप में जानती और देखती हूं. मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबर कहां से आ रही है?' यहां ये जानना दिलचस्प है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में काम पाने के लिए फातिमा को नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी और कई बार ऑडिशन देना पड़ा.



आपको बता दें कि फातिमा ने ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. आमिर खान भी कई दफा उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए नजर आ चुके हैं.


‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान, फातिमा के अलावा कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है, जिन्हें ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है. यशराज की इस फिल्म में आमिर और बच्चन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं जबकि कैटरीना और बच्चन ‘सरकार’ और ‘बूम’ में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी.