बता दें कि सलमान खान आज शाम 6:30 बजे तक जेल रिहा हो सकते हैं. उनको मुंबई ले जाने के लिए करीब 5:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन लैंड करेगा.
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. सलमान गुरुवार से ही जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद थे. आज सेशंस कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके के साथ जमानत दे दी.
बता दें कि सेशंस कोर्ट से जमानत का ऑर्डर पहले ट्रायल कोर्ट में जाएगा, फिर उसके बाद ट्रायल कोर्ट सलमान की रिहाई का ऑर्डर सेंट्रल जेल में भेजेगी. उसके बाद ही सलमान जेल से रिहा हो सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में शाम तक का समय लग सकता है.