Asees Kaur Unknown Facts: 26 सितंबर 1988 के दिन हरियाणा के पानीपत में जन्मीं असीस कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि असीस ने महज पांच साल की उम्र से ही गाने गाना शुरू कर दिया था. असीस का इंट्रेस्ट देखकर उनके पापा ने सपोर्ट किया और वह शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गईं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको असीस कौर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


पांच साल की उम्र में गाने लगी थीं गुरबानी


आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि असीस कौर जब महज पांच साल की थीं, उस वक्त ही वह गुरबानी गाने लगी थीं और लोगों को अपनी आवाज से लुभा लेती थीं. दरअसल, असीस पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में उन्होंने काफी कम उम्र से गुरबानी सुनी, जो धीरे-धीरे उन्हें भी याद हो गई. असीस की गुरबानी पंजाब-हरियाणा में इतनी हिट हुई कि उन्हें इवेंट्स में गुरबानी गाने के लिए बुलाया जाने लगा. 


संगीत की दुनिया में ऐसे बनाया अपना करियर


गुरबानी शो के साथ-साथ असीस ने पढ़ाई पर भी पूरा फोकस किया. कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो आवाज पंजाब दी में हिस्सा लिया. कुछ समय बाद वह इंडियन आइडल में नजर आईं और म्यूजिक की दुनिया में उनका सफर शुरू हो गया. आज वह फिल्मों में अपने गानों और म्यूजिक एल्बम्स के लिए खासी मशहूर हैं. 


इन गानों से मचा चुकीं धमाल


असीस कौर के गानों की बात करें तो शेरशाह फिल्म का रातां लंबियां टॉप पर रहता है. इसके अलावा बोलना, जान निसार है, पनघट, वे माही, अख लड़ जावे, डिस्को बलमा आदि गाने शुमार हैं, जिनसे असीस की आवाज हर किसी के दिल में घर कर चुकी है. बता दें कि असीस ने हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के साथ मिलकर मशहूर हरियाणवी गाने 52 गज का दामन का हिंदी वर्जन भी लॉन्च किया था. इस गाने का हिंदी वर्जन भी सुपरहिट रहा. सितंबर 2021 में असीस कौर को रेणुका पवार के साथ न्यूयॉर्क की टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग पर फीचर किया गया.  


मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग यूं हंसती-खिलखिलाती दिखीं एक्ट्रेस