मुंबई: मशहूर गायिका आशा भोसले ने रविवार आठ सितंबर को अपना 86वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें देशभर से बधाईयां मिलीं, लेकिन खास बात ये रही कि आशा भोसले के जन्मदिन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी उन्हें मुबारकबाद पेश की और उन्हें अपना हस्ताक्षर किया हुआ खास तोहफा भेजा.


आशा भोसले ने रविवार को ट्विटर पर कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए एक मैसेज को साझा किया, जिसमें लिखा था, "आपके 85वें जन्मदिन के अवसर पर आपको शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है."


 





इसके कैप्शन में आशा भोसले ने लिखा, "मुझे खुशी है कि मेरे 86वें जन्मदिन पर मेरी उपलब्धियों ने भारत को वर्ल्ड म्यूजिक के मानचित्र पर अंकित किया है, जिस वजह से विश्व के नेता मेरी उपस्थिति को मानते हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो का शुक्रिया."


आपको बता दें कि छह दशकों से भी अधिक समय के करियर में आशा भोसले ने 'रात अकेली है', 'कजरा मोहब्बत वाला', 'दम मारो दम', 'जरा सा झूम लूं मैं' जैसे कई गानों से अपने प्रशंसकों का दिल जीता है. आशा भोसले के जन्मदिन पर उनकी बड़ी बहन और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर, अभिनेता ऋषि कपूर, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर समेत कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.


 

सालों बाद एक दूसरे से गले मिलते नज़र आए अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय, ऐसा था नज़ारा