Asha Bhosle Party Songs: भारतीय सिनेमा में जब भी टॉप की फीमेल सिंगर्स की बात होगी तो उसमें लता मंगेशकर के बाद आशा भोसले का नाम जरूर लिया जाएगा. आशा भोसले को उनके चाहने वाले आशा ताई कहते हैं और उन्होंने लगभग 7 दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज किया. उम्र के इस पड़ाव पर होने के बाद भी आशा भोसले गाने की हिम्मत रखती हैं. आशा भोसले ने हर तरह के गाने गाए हैं जिसमें रोमांटिक, सैड और पार्टी वाले गाने शामिल हैं.


8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के संगली में आशा भोसले का जन्म हुआ. कम उम्र से ही आशा भोसले ने गाना शुरू कर दिया था. इस साल आशा जी अपना 91वां जन्मदिन मनाएंगी और इस मौके पर आपको उनके पार्टी सॉन्ग्स को जरूर सुनना चाहिए.




आशा भोसले के सुपरहिट पार्टी सॉन्ग्स


आशा भोसले ने हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, तमिल और गुजराती भाषाओं में 12 हजार के आस-पास गाने गाए हैं. यहां आपको कुछ सुपरहिट पार्टी सॉन्ग्स की लिस्ट बता रहे हैं. ये गाने आज भी पार्टी की शान बने हुए हैं.



'ले गई ले गई'


साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है का ये सुपरहिट गाना है. उदित नारायण और आशा भोसले ने इस गाने को गाया जबकि शाहरुख खान और करिश्मा कपूर पर ये गाना फिल्माया गया था.



'मुझे रंग मुझे रंग दे'


साल 1999 में आई फिल्म तक्षक का ये सुपरहिट गाना तब्बू पर फिल्माया गया था. आशा भोसले के इस गाने को आज भी स्कूल फंक्शन्स में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए इस्तेमाल होता है.



'ओ हसीना जुल्फों वाली'


साल 1966 में आई फिल्म तीसरी मंजिल का ये सुपरहिट गाना आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने गाया था. इस गाने को शम्मी कपूर और हेलन के ऊपर फिल्माया गया था.



'झुमका गिरा रे'


साल 1966 में आई सुपरहिट फिल्म मेरा साया के इस गाने के कई रीमेक बने लेकिन आशा भोसले के उस गाने का कोई तोड़ नहीं बन पाया. इस गाने को उस दौर की स्टार एक्ट्रेस साधना पर फिल्माया गया था.



'शरारा शरारा'


साल 2002 में आई फिल्म मेरे यार की शादी है का ये सुपरहिट गाना है. 'शरारा' गाना शमिता शेट्टी परफिल्माया गया था जिसे आशा भोसले के बेस्ट गानों में एक माना जाता है.



'सपने में मिलती है'


साल 1998 में आई राजगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या का ये सुपरहिट गाना है. इस गाने को मनोज बाजपेयी और शैफाली शाह के ऊपर फिल्माया गया था. इस गाने को आशा भोसले और सुरेश वाडकर ने अपनी आवाज दी थी.



'डिस्को स्टेशन'


साल 1981 में आई फिल्म हथकड़ी का ये सुपरहिट गाना था. 'डिस्को स्टेशन' नाम के इस गाने को रीना रॉय पर फिल्माया गया था जिसे आशा भोसले ने गाया था.



'जरा सा झूम लूं मैं'


आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'डीडीएलजे' का ये सुपरहिट गाना है. इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य और आशा भोसले ने गाया था. इस मस्तीभरे गाने को काजोल और शाहरुख खान पर फिल्माया गया.


यह भी पढ़ें: जब Rekha ने किए थे खुद से जुड़े एक के बाद एक कई बड़े खुलासे, कहा था- 'मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका...'