91 साल की उम्र में तौबा-तौबा गाने पर थिरकीं आशा भोसले, किया हुक स्टेप, करण औजला हुए इमोशनल
Asha Bhosle Video: 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने करण औजला के गाने तौबा तौबा पर परफॉर्म किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Asha Bhosle Video: दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 की उम्र में भी कमाल की परफॉरमेंस दी है. उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह न केवल करण औजला के हिट सॉन्ग 'तौबा तौबा' को बेहतरीन अंदाज में गाती बल्कि उसके साथ कमाल के डांस मूव्स भी करती नजर आईं.
दुबई में आयोजित इवेंट में हिट 'तौबा तौबा' को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में स्टेज पर हाथ में माइक के साथ खड़ी दिखीं. करण औजला के गाने को गाने के बाद भोसले ने इस पर एक स्टेप भी किया.
'तौबा तौबा' गाने को करण औजला ने कंपोज किया है. इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है. ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज' का गाना है.
View this post on Instagram
करण औजला ने किया रिएक्ट
करण औजला ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे एक यादगार पल बताया. गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा, “आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया. एक ऐसा गीत जिसे एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे ने तैयार किया. खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है.
उन्होंने आगे बताया, "इस गाने को न केवल प्रशंसकों बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल वास्तव में यादगार है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं. इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया."
उन्होंने एक अन्य स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "मैंने इसे (तौबा तौबा गाने को) 27 साल की उम्र में लिखा था. उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया."
आशा भोसले और सोनू निगम ने रविवार को दुबई में एक लाइव परफॉर्म के लिए टीम बनाई. निगम और भोसले ने दुबई के कोका-कोला एरिना में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: नए साल से पहले Ashnoor Kaur ने रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाई अदाएं, दिलकश तस्वीरों पर फैंस हुए कुर्बान