शम्मी कपूर संग शादी की अफवाह, शत्रुघ्न सिन्हा संग लड़ाई, जब चर्चा में रहीं Asha Parekh
Asha Parekh Birthday Special: आशा पारेख ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है. आशा प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं.
Asha Parekh Birthday Special: आशा पारेख इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने आए दिन बाहर के, आन मिलो सजना, तीसरी मंजिल, पगला कहीं का, दिल देके देखो जैसी कई फिल्में दीं. आशा पारेख ने प्रोफेशनली काफी सक्सेस देखी. आशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी एक बार एक्टर शम्मी कपूर संग शादी की अफवाह भी उड़ी थी.
शम्मी संग उड़ी थी शादी की अफवाह
आशा पारेख ने बताया था, 'हम महाबलेश्वर में शूटिंग कर रहे थे और पता नहीं ओम प्रकाश जी को क्या हो गया था, उन्होंने कहा कि मेरी और शम्मी कपूर की शादी हो गई है. फिर नसीर हुसैन के यहां पार्टी थी और वहां सभी लोग इसे लेकर फुसफुसाने लगे थे. बातें कर रहे थे. फिर शम्मी जी ने चुटकी लेते हुए कहा- 'हां हमारी शादी हो गई है.' हमारी कलीग देवयानी जी वहां बैठी हुई थीं और उन्होंने सुन लिया था. उन्हें लगा कि ये सच है. मुझे पता नहीं था कि ये सब चल रहा है. शम्मी जी ने मुझसे कहा कि किसी से कुछ न कहना और मैंने हामी भर दी. वो प्रैंक कर रहे थे और मेरे पापा चले गए थे.'
आगे आशा ने कहा- 'सभी लोग बोल रहे थे वो इसीलिए चले गए क्योंकि हमारी शादी हो गई है. तो शम्मी जी ने कहा कि नहीं उनकी मम्मी शॉक्ड थीं, इसीलिए वो चले गए. लेकिन उस वक्त शम्मी जी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था और उनकी गर्लफ्रेंड नाराज हो गई थीं.'
शत्रुघ्न सिन्हा संग हुई थी अनबन
आशा पारेख और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच अनबन की खबरें भी काफी चर्चा में रही थीं. आशा ने बताया था, 'वो सुपरस्टार बन गए थे और उस समय उनके लिए ऐसा था कि जो भी मैंने कहा है वो पूरा होना चाहिए.' फिर उन्होंने कुछ बयान दिए थे जो कि उनके लिए ही अपमानजनक थे, मेरे लिए नहीं थे. लेकिन मुझे पसंद नहीं आया.'
आगे आशा ने कहा, 'मुझे बुरा लगा और मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया था. उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था. रीना रॉय हमारा समझौता करवाने के लिए आई थीं लेकिन मैंने उनकी भी बात नहीं सुनी.'
बता दें कि आशा का 2 अक्टूबर को जन्मदिन है.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone-विराट कोहली को बिजनेस में भारी घाटा, ऋतिक-कैटरीना के ब्रांड्स ने किया प्रॉफिट, पढ़ें रिपोर्ट