Dadasaheb Phalke Award: दादासाहेब फाल्के अवार्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards) 2022 में इस साल दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) को दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने इस बात की जानकारी दी है. 30 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards Ceremony) के दौरान यह अवॉर्ड मिलेगा. 


आशा पारेख बीते जमाने की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्हें इससे पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने 60-70 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 






सबसे ज्यादा फीस लेती थीं आशा पारेख 


आशा पारेख कि फिल्मों की बात करें तो वह घराना, जिद्दी, उपकार, आया सावन झूमके, कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश, कालिया और घर की इज्जत सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. आशा पारेख उस दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं. 


उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्हें 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. हालांकि, उन्होंने कभी शादी नहीं की. 2 अक्टूबर 1942 को उनका जन्म हुआ था. उनकी मां ने उन्हें कम उम्र में ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य कक्षाओं में एडमिशन दिला दिया था. उन्होंने पंडित बंसीलाल भारती सहित कई शिक्षकों से नृत्य सीखा. 


इस फिल्म ने बनाया बड़ा सितारा 


लेखक-निर्देशक नासिर हुसैन ने उन्हें शम्मी कपूर के विपरीत दिल देके देखो (Dil Deke Dekho) (1959) में नायिका के रूप में लिया. यही वह  फिल्म थी, जिसने उन्हें एक बड़ा सितारा बना दिया और उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया. 


ये भी पढ़ें: 


क्‍या शाहरुख खान बनेंगे Madhur Bhandarkar के 'इंस्‍पेक्‍टर गालिब'? निर्देशक ने बताई पूरी बात


KBC 14: MP की कंटेस्टेंट अमिताभ और जया बच्चन के लिए लाईं खास तोहफा, संघर्ष की कहानी सुन बिग बी भी रह गए हैरान