Asha Parekh On Shammi Kapoor: आशा पारेख और शम्मी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी पसंद की जाती थी. दोनों ने तीसरी मंजिल, दिल देके देखो और पगला कहीं का समेत कई शानदार फिल्में की. वहीं शम्मी कपूर ने एक बार झूठ बोला था कि उन्होंने आशा पारेश से शादी की है जिससे हर कोई कंफ्यूज हो गया था. सालों बाद, दिग्गज अभिनेत्री ने अब खुलासा किया है कि यह एक शरारत थी जिससे शम्मी की गर्लफ्रेंड भी परेशान हो गई थी.
शम्मी कपूर संग आशा पारेख का शादी के रूमर्स
आशा पारेश ने अरबाज खान को दिए एक इंटरव्यू के दौरान घटना को लेकर बात की और कहा, “ये एक लंबी कहानी है. हम महाबलेश्वर में शूटिंग कर रहे थे और मुझे नहीं पता कि ओम प्रकाश जी ने क्या सोचा जब उन्होंने कहा, 'ये दोनों शादीशुदा हैं.' फिर जनाब नासिर हुसैन के यहां पार्ट था. हर कोई बात कर रहा था और हर कोई कानाफूसी करने लगा, 'वे शादीशुदा हैं' देवयानी जी (प्रसिद्ध पत्रकार) भी वहा थीं. उन्होंने ये सुना और पूछा, 'आप शादीशुदा हैं?'
दिग्गज अदाकारा ने आगे कहा था, “शम्मी जी ने मुझसे कुछ भी न कहने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा ठीक है. वह एक शरारत कर रहे थे. मेरे पिता चले गये. सबने उन्हें देखा और पूछा कि मैं क्यों चली गई. फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां सदमे में थी इसलिए मैं घर चली गई. उस वक्त उनका (शम्मी कपूर) किसी के साथ अफेयर चल रहा था. वह भी बहुत परेशान हो गई थीं.''
आशा पारेख ने 1952 में एक्टिंग करियर शुरू किया था
बता दें कि आशा पारेख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में 1952 की फिल्म आसमान से की थी. नासिर हुसैन की 1959 की फिल्म दिल देके देखो में शम्मी कपूर के साथ लीड रोल निभाने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. निर्माता और निर्देशक के रूप में उभरने से पहले आशा पारेख ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया,
एक निर्माता के रूप में, उन्होंने टीवी शो ज्योति और पलाश के फूल में काम किया. उन्होंने दाल में काला हैं, कोरा कागज़ और कंगन का भी निर्देशन किया था. वहीं शम्मी कपूर ने बड़े पर्दे से ब्रेक लेने से पहले कई फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार तमाशा में देखा गया था, जो 2011 में रिलीज़ हुई थी. उसी साल उनका निधन भी हो गया था.
यह भी पढ़ें: जब टीवी छोड़ बॉलीवुड में आई ये एक्ट्रेस, करण जौहर की इस बड़ी फिल्म के लिए हो गई थी फाइनल, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा...