कैसे आशा पारेख बन गई थीं बॉलीवुड की जुबली गर्ल, कहा- 'मेरे नाम से फिल्में बिकती थीं'
Asha Parekh Jubilee Girl: आशा पारेख ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई थी. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती थीं.
Asha Parekh Jubilee Girl: आशा पारेख बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ अपनी जिंदगी जीने के तरीके और च्वाइस के लिए भी जानी जाती थीं. उनकी फिल्में देखने के लिए लोग दीवाने होते थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती थीं इस वजह से लोगों ने उन्हें जुबली हिट कहना शुरू कर दिया था. आशा पारेख ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात की. साथ ही बताया कि वो कैसे जुबली गर्ल बन गई थीं.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में आशा पारेख ने कहा- 'कभी भी लोगों पर उनकी शक्ल पर भरोसा न करें. उस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है. याद रखें, महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक शक्तिशाली, अधिक बुद्धिमान और अधिक मजबूत होती हैं.'
नाम से बिकती थीं फिल्में
बॉक्स-ऑफिस पर अपनी लगातार हिट फिल्मों के लिए बॉलीवुड की जुबली गर्ल कहलाने वाली आशा पारेख अपनी सफलता का श्रेय अपने मेल को-स्टार के बजाय खुद के प्रभाव को देती हैं. सिनेमा में अपने योगदान पर भरोसा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं अपने को-स्टार के लिए भाग्यशाली थी. बल्कि मैं अपने निर्माताओं और डिस्ट्रिब्यूटर के लिए लकी थी. मैं एकमात्र ऐसी हीरोइन थी जिसके नाम से फ़िल्में बिकती थीं.'
शुरुआत में अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए पहचानी जाने वाली आशा पारेख को कुछ लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने उनके टैलेंट पर सवाल उठाए थे लेकिन दो बदन, चिराग और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया था. अपने मेल को-स्टार से बातचीत पर आशा ने कहा-, 'मैं एक टॉमबॉय थी; खुशमिजाज... हर कोई मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार करता था. लेकिन कोई भी मेरे साथ अफेयर बनाने के बारे में कभी नहीं सोच सकता था. मुझे नहीं लगता कि वे मुझसे डरते थे. आप खुद को कैसे पेश करते हैं, आप कैसे व्यवहार करते हैं, ये मायने रखता है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सिंघम अगेन में एक्शन शूटिंग के दौरान अजय देवगन को लगी थी चोट, 2-3 महीने के लिए चली गई थी आंखों की रोशनी