शादी के बाद पत्नी रुपाली संग यहां हनीमून मना रहे हैं Ashish Vidyarthi, सोशल मीडिया पर मिल रहा ऐसा रिएक्शन
एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी रुपाली बरुआ संग हनीमून पर निकल गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने हॉलिडे की तस्वीर भी शेयर की है. दोनों ने पिछले महीने कोलकाता में शादी की थी.
IN PICS: एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) और रुपाली बरुआ (Rupali Barua) ने मई में कोलकाता में शादी की थी. शादी के बाद दोनों फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं. आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुपाली संग अपनी वेकेशन की तस्वीर शेयर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फिलहाल सिंगापुर घूम रहे हैं.
फैंस का रिएक्शन
आशीष की इस तस्वीर को कई लोग काफी पसंद रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- ''यह बहुत क्यूट तस्वीर है सर.'' एक अन्य यूजर ने लिखा- ''इस खूबसूरत कपल को भगवान आशीर्वाद दें.'' एक यूजर ने लिखा- ''खूबसूरत कपल, खूबसूरत कैप्चर.''
View this post on Instagram
आशीष-रुपाली की शादी
पिछले महीने आशीष ने कोलकाता के एक प्राइवेट सेरेमनी में रुपाली से शादी की थी. यह आशीष की दूसरी शादी है. शादी के लिए आशीष ने ऑफ वाइट एथनिक आउटफिट पहना था तो वहीं रुपाली ने इस खास दिन के लिए वाइट और गोल्डन साड़ी को चुना था. रुपाली से पहले आशीष ने राजोशी बरुआ से शादी की थी. उनका 2022 में तलाक हो गया था. उनका एक बेटा अर्थ है.
दूसरी शादी करने पर हुए थे ट्रोल
57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया पर आशीष को खूब ट्रोल किया जा रहा था. इंडिया टुडे संग इंटरव्यू में उन्होंने बताया था-''मैं बुड्ढा-खूसट जैसे कई और भद्दे शब्द सोशल मीडिया पर पढ़ता हूं. दिलचस्प बात यह है कि बुड्ढा जैसे शब्द जो भी कह रहे हैं, वह खुद एक समय इस उम्र में आएंगे और साथ ही वो लोग उनका भी अपमान कर रहे हैं, जो उनसे बड़े हैं. ऐसा लग रहा मानो हम खुद को कह रहे हों- 'अरे, सुनो, ऐसा मत करो क्योंकि तुम बुजुर्ग हो.' तो क्या यह मतलब है कि आपको दुखी ही मर जाना चाहिए. अगर किसी को किसी का साथ चाहिए तो ऐसा क्यों नहीं हो सकता ?''
यह भी पढ़ें-