बुड्ढा और खूसट बताने वालों को Ashish Vidyarthi का करारा जवाब, 57 की उम्र में एक्टर ने रचाई है दूसरी शादी
Ashish Vidyarthi on trolls: आशीष विद्यार्थी ने एक इंटरव्यू में खुद पर आने वाले भद्दे कमेंट्स पर बात की है. उन्होंने आशीष ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की है, इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
![बुड्ढा और खूसट बताने वालों को Ashish Vidyarthi का करारा जवाब, 57 की उम्र में एक्टर ने रचाई है दूसरी शादी Ashish Vidyarthi hits back on trolls saying derogatory words against him बुड्ढा और खूसट बताने वालों को Ashish Vidyarthi का करारा जवाब, 57 की उम्र में एक्टर ने रचाई है दूसरी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/50791664cf0b5bd076b99a96082d3bd01686217245566779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Vidyarthi on trolls: एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कुछ दिनों पहले ही कोलकाता में फैशन डिजाइनर और बिजनेस वुमेन रुपाली बरुआ से शादी की है. 57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने की वजह से आशीष आजकल सुर्खियों में हैं. जब से उनकी शादी की खबर आई है, तब से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोल्स पर बात की है.
57 साल की उम्र में शादी करने पर हो रहे ट्रोल
आशीष का कहना है कि सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया पर अपने तस्वीरों पर आने वाले कमेंट्स को भी पढ़ते हैं.
इंडिया टुडे संग इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ''मैं बुड्ढा-खूसट जैसे कई और भद्दे शब्द सोशल मीडिया पर पढ़ता हूं. दिलचस्प बात यह है कि बुड्ढा जैसे शब्द जो भी कह रहे हैं, वह खुद एक समय इस उम्र में आएंगे और साथ ही वो लोग उनका भी अपमान कर रहे हैं, जो उनसे बड़े हैं. ऐसा लग रहा मानो हम खुद को कह रहे हों- 'अरे, सुनो, ऐसा मत करो क्योंकि तुम बुजुर्ग हो.' तो क्या यह मतलब है कि आपको दुखी ही मर जाना चाहिए. अगर किसी को किसी का साथ चाहिए तो ऐसा क्यों नहीं हो सकता ?''
दूसरी शादी पर ट्रोल होने पर बोले आशीष
एक्टर ने आगे कहा- ''हम क्यों अपने आस-पास दीवार बना रहे हैं? एक शख्स जो कानून के दायरे में रहता है. जो टैक्स चुका रहा है, जो मेहनत कर रहा है- यह उस इंसान की निजी च्वॉइस है- शादी करने का, दूसरे के साथ प्यार के साथ रहने का. हमें तो एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. मैंने ऐसे ट्रोल्स की उम्मीद नहीं की थी और मैं यह सब देखकर हैरान हो गया था क्योंकि पूरी जिंदगी मैंने बहुत मेहनत की है.''
आशीष-रुपाली की शादी
द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में आशीष ने बताया था कि रुपाली ने पांच साल पहले अपने पति को खो दिया था.उसके बाद वह फिर से शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन जब हमारी बात-मुलाकात शुरू हुई तो उन्होंने फिर से शादी के बारे में सोचा. वह 50 साल की हैं और मैं 57 साल का हूं. हम दोनों को खुश रहने का हक है.
यह भी पढ़ें:
कैटरीना कैफ को पसंद हैं सास के हाथ के आलू पराठे, पति विक्की कौशल ने बताया हैप्पी मैरिड लाइफ का राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)