Ashish Vidyarthi के पहली पत्नी से तलाक पर कैसा था उनके बेटे अर्थ का रिएक्शन, आशीष ने किया खुलासा
Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी शादी को लेकर खासा चर्चाओं में आ गए हैं. अब उन्होंने इसे लेकर अपने बेटे अर्थ के रिएक्शन के बारे में बात की है.
![Ashish Vidyarthi के पहली पत्नी से तलाक पर कैसा था उनके बेटे अर्थ का रिएक्शन, आशीष ने किया खुलासा Ashish Vidyarthi shares his son arths reaction on his divorce to his ex wife rajoshi Ashish Vidyarthi के पहली पत्नी से तलाक पर कैसा था उनके बेटे अर्थ का रिएक्शन, आशीष ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/b6d030f61dd8888f4dcae1c298e04e951685932813699398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर खासा चर्चाओं में हैं. उन्होंने 60 साल की उम्र में बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है. इस उम्र में अपनी दूसरी शादी को लेकर जहां एक ओर आशीष कुछ लोगों के निशाने पर हैं तो वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में खड़े हैं. उनकी पहली पत्नी काफी दुखी हुई थीं. अब इन सबके बीच आशीष ने ये खुलासा किया है कि इन सभी बातों का उनके बेटे पर क्या असर पड़ा था और उसने कैसे रिएक्ट किया था.
बेटे को ऐसी लाइफ नहीं देना चाहते थे आशीष
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आशीष विद्यार्थी ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया, उस समय मेरे अंदर बहुत ज्यादा गिल्ट था. वो अपने बेटे को इस तरह की लाइफ नहीं देना चाहते थे. कपल को पता चल गया था कि एक साथ रहना उन दोनों के लिए सब कुछ बेकार कर देगा. इतना ही नहीं उन दोनों के बीच होने वाला बदलाव उन दोनों के बेटे को भी प्रभावित करेगा और ये दोनों उनके लिए जहर की बूंद के समान होगा.
कैसा था बेटे अर्थ का रिएक्शन
आशीष विद्यार्थी ने इस बारे में बात करते हुए बताया जब उनके बेटे को अपने माता-पिता के इस कदम के बारे में पता चला तो वो खुश था कि उसके माता-पिता एक-दूसरे को परेशान करने के बजाय इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कदम उठा रहे थे, लेकिन वो अब भी इसे प्रोसेस कर रहा है.
बता दें आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता में एक निजी समारोह में फैशन डिजाइनर रूपाली बरुआ से शादी की थी. इसके बाद उनकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने एक मीडिया संस्थान को बताया था, 'मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर किया.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)