Bharti Jaffrey Died: बॉलीवुड इंडिस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे दिवंगत कलाकार अशोक कुमार (Ashok Kumar) की बेटी भारती जाफरी (Bharti Jaffrey) का निधन हो गया है. मंगलवार को भारती जाफरी ने अपने जीवन की आखरी सांस ली. भारती जाफरी के देहांत से उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं भारती जाफरी के करीबी सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक जता रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर कंवलजीत सिंह ने भारती जाफरी के निधन जानकारी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी ने दुनिया को कहा अलविदा
भारती जाफरी काफी लंबी समय से बीमार चल रही थीं. जिसकी वजह से वह व्हीलचेयर का सहारा लेती थीं. 20 सितंबर को भारती जाफरी का निधन उनके निजी आवास पर हो गया है. इस बात की जानकारी मशहूर एक्टर कंलवजीत सिंह ने अपने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. कंलवजीत सिंह ने अपनी इंस्टा पोस्ट में भारती जाफरी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि- 'हमारी प्रिय भारती जाफरी, बेटी, बहन, पड़ोसी, पत्नी मां,दादी, आंटी, दोस्त और प्रेरणा हमें और इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं. 20 सितंबर को करीब दोपहर 1:30 बजे भारती ने अपना आखिरी अलविदा कह दिया है. ओम शांति.' इस तरह से कंलवजीत सिंह से भारती जाफरी के निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा फिल्ममेकर नंदिता दास ने भी भारती की मौत पर दुख प्रकट किया है.
इन फिल्मों के लिए याद की जाएंगी भारती जाफरी
लीजेंड एक्टर रहे अशोक कुमार (Ashok Kumar) की बेटी होने के नाते भारती जाफरी ने हिंदी सिनेमा में भी हाथ अजमाया था. अपने फिल्मी करियर के दौरान बतौर एक्ट्रेस भारती जाफरी (Bharti Jaffrey) ने हजार चौरासी की मां, देवी अहिल्या बाई, सांस और दमन जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था. हालांकि भारती जाफरी को अदाकारी के क्षेत्र में अधिक कामयाबी नहीं मिली और बाद उन्होंने फिल्मी करियर को बाद में छोड़ दिया था. बात दें कि भारती जाफरी की एक बेटी है,जिसका नाम अनुराधा पटेल है.
यह भी पढ़ें-
Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख