Ashok Kumar on his Grandfather: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार अलग तरह की एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और अलग ही पहचान बनाई. अशोक कुमार को 'दादामुनी' भी कहा जाता था और वो गाने भी गाते थे. हालांकि, उनकी आवाज उनके भाई किशोर कुमार जैसी बेमिसाल तो नहीं थी फिर भी उनके गानों को पसंद किया जाता था. बताया जाता है कि अशोक कुमार और किशोर कुमार के पिता वकील थे.


अशोक कुमार ने कई साल पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने पूर्वजों के बारे में बताया था. अशोक कुमार ने अपने पूर्वजों को डकैत बताया और कहा कि वो लोग अमीरों से पैसा लूटकर एक ऐसा काम करते थे जिससे लोग उन्हें पसंद करते थे.


अशोक कुमार के पूर्वज डकैत थे?


अशोक कुमार ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में पूर्वजों का जिक्र किया. जब उनसे पूछा गया कि आपके पूर्वज क्या करते थे. तब अशोक कुमार ने कहा, 'पूर्वजों के बारे में एक इंटरेस्टिंग बात है, कि मेरे पूर्वज डकैत थे. मेरे पिताजी कहते थे कि करीब 150 साल पहले हमारे पूर्वज डकैती किया करते थे.


बंगाल में वो लोग डकैती करते थे और उनका नाम रघूराज डाकू था और वो लोग बहुत प्रसिद्ध थे. लेकिन अमीरों को लूटकर गरीबों को पैसा देते थे इसलिए वहां के लोग उन्हें पसंद किया करते थे. यहां तक की रवींद्रनाथ टैगोर ने भी उनके बारे में अपनी एक किताब में कुछ लिखा था.'



कौन थे अशोक कुमार?


13 अक्टूबर 1911 को बिहार में जन्में अशोक कुमार का असली नाम कुमुदलाल गांगुली था. उनका जन्म एक बंगाली बिहारी परिवार में हुआ था. अशोक कुमार के दो छोटे भाई किशोर कुमार और अनूप कुमार थे वहीं उनकी एक छोटी बहन सती रानी देवी था.


अशोक कुमार ने साल 1936 में आई फिल्म जीवन नईया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अशोक कुमार ने बतौर एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर लगभग 50 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. 10 दिसंबर 2001 में उनका निधन मुंबई में हो गया था.


यह भी पढ़ें: 38 साल की ये टीवी एक्ट्रेस जैसे ही पोस्ट करती है तस्वीर, फैंस हो जाते हैं बेकाबू, आपने देखीं क्या?