The Kerala Story के पश्चिम बंगाल में बैन किए जाने पर Ashok Pandit ने किया रिएक्ट, सीएम ममता के 'तानाशाही रवैये' की निंदा की
The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. वहीं इस पर रिएक्ट करते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सीएम ममता बनर्जी के तानाशाही रवैये की निंदा की है.
Ashok Pandit On The Kerala Story Ban In WB: विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बैन कर दिया था. वहीं फिल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने वेस्ट बंगाल में फिल्म के बैन किए जाने की निंदा की है.
अशोक पंडित ने ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन की निंदा की
मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अशोक पंडित ने कहा, "मैं पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाने की निंदा करता हूं. यह एक फिल्म मेकर की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक बड़ा हमला है. यह संपूर्ण देश तो गलत संदेश भेज रही है."
अशोक पंडित ने अमिताभ बच्चन की एक क्लिप शेयर की है
अशोक पंडित ने सोमवार को ट्विटर पर दो क्लिप भी शेयर की. एक क्लिप में एक्टर अमिताभ बच्चन ने कुछ महीने पहले राज्य में एक कार्यक्रम में बात की थी. क्लिप में अमिताभ ने कहा, "लेकिन अब भी देवियों और सज्जनों, और मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी सहमत होंगे, नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. शुरुआती समय से सिनेमा कंटेंट में कई बदलाव हुए हैं."
Happening in the same state Bengal where Amitabh Ji few days back was raising the issue of Freedom of expression .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 8, 2023
Unfortunately today a thought provoking film #TheKeralaStory is banned by the same CM sitting on the stage applauding to what Bachchan Sahab was saying .
I wish… pic.twitter.com/E30ggxLI3D
अशोक पंडित ने एक शख्स की थिएटर की वीडियो की शेयर
दूसरी क्लिप में, एक शख्स ने एक वीडियो रिकॉर्ड की है कि कैसे कोलकाता पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी. क्लिप में, एक शख्स थिएटर के अंदर बैठा हुआ नजर आ रहा है और एक खाली स्क्रीन दिख रही है. उसने कहा, "मैं अभी लेक मॉल सिनेपोलिस में हूं. रात 10 बजकर 55 मिनट पर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखने आया हूं. 15 मिनट बाद ही पुलिस यहां आ गई और उन्होंने फिल्म को बंद करने को कहा. हॉल के अधिकारी कह रहे हैं कि वे मूवी टिकट वापस कर देंगे. यह हाउसफुल है, हर कोई यहां बैठा है ... प्रतिबंध कल से है और ये लोग आज बाहुबल दिखा रहे हैं."
अशोक पंडित ने ममता बनर्जी के तानाशाही रवैये की निंदा की
क्लिप को शेयर करते हुए अशोक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "उसी राज्य बंगाल में हो रहा है जहां कुछ दिनों पहले अमिताभ जी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा उठा रहे थे. दुर्भाग्य से आज एक थॉट प्रोवोकिंग फिल्म द केरला स्टोरी को मंच पर बैठे उसी सीएम द्वारा बैन कर दिया गया है. बच्चन साहब जो कह रहे थे, उनकी सराहना कर रही हैं. मैं कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इंडस्ट्री मिलकर ममता बनर्जी के इस तानाशाही रवैये की निंदा करेगी. "
सीएम ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ को किया था बैन
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को "घृणा और हिंसा की किसी भी घटना" से बचने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर फौरन बैन लगाने का आदेश दिया था. इस पर रिएक्शन देते हुए ‘द केरला स्टोरी’ के मेकर विपुल शाह ने कहा कि वे राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: -Yogita Bali Life: मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने क्यों लिया एक्टिंग से सन्यास? बेटे मिमो ने बताई है असली वजह