Ashok Pandit: मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) अपने बयानों के जरिए आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद से भड़की हिंसा पर भी अशोक पंडित अपनी राय रख रहे हैं. जिसके तहत प्रयागराज ( Parayagraj Riots) में दंगा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया. जिसकी वजह से हर कोई प्रदेश सरकार के इस तरीके पर सवाल उठा रहा है. लेकिन अशोक पंडित ने अपने तरीके से इस पूरे मामले पर बयान दिया है. 


अशोक पंडित ने कहा हर पत्थरबाज के घर नहीं जा रहा बुलडोजर


दरअसल बीजेपी की सस्पेंडेड नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मुहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जिसके तहत पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामनें आई हैं. ऐसे में इन घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दंगाइयों के घर पर बुलडोजर चलाया है. इस बीच प्रदेश सरकार की कार्रवाई का विरोध करने वालों से फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'हर पत्थरबाज के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा है, ये बस उनके साथ हो रहा है. जिन्होंने इन दंगों को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है. उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, सब कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहा है.' 










दंगाइयों को सजा शरियत से मिले


दंगाइयों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर अपनी बात को आगे रखते हुए बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म मेकर अशोक पंडित ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि 'देश का माहौल खराब करने वालें दंगाइयों को सजा शरियत के हिसाब से मिलनी चाहिए'. अशोक पंडित (Ashok Pandit) के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जिसमें एक यूजर ने अशोक से कहा है कि 'सरिया रहने दो सर दंड ही काफी है.' इस तरह से कई यूजर्स ने अपनी कमेंट कर के प्रतिक्रिया दी हैं. 


Shakti Kapoor Son Detained: बेंगलुरु में रेव पार्टी के बाद शक्ति कपूर का बेटा गिरफ्तार, सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप


Siddhanth Kapoor Detained: बेटे सिद्धांत कपूर का नाम ड्रग्स केस में आने पर बोले शक्ति कपूर, कहा-मैं सिर्फ एक चीज कह सकता हूं...