Aditya Singh Rajput की मौत की खबर से सदमें में सेलेब्स, अशोक पंडित बोले- 'विश्वास नहीं हो रहा'
Aditya Singh Rajput Death: आदित्य सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है. अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर आदित्य की मौत पर दुख जाहिर किया है.

Aditya Singh Rajput Death: एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. कई लोग उनकी मौत पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं. अब उनके निधन पर शोक जताते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित का ट्वीट सामने आया है. अशोक ने लिखा ये काफी शॉकिंग है. इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. 22 मई को आदित्य अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए हैं.
शोक में अशोक पंडित
आदित्य की अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे और इंडस्ट्री से जुड़े लोग आश्चर्य में हैं. इस मामले में अब अशोक पंडित ने ट्विटर का सहारा लेते हुए शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'ये चौंकाने वाला है. इस पर विश्वास नहीं कर सकता. एक मज़ेदार प्यार करने वाला लड़का, एक बहुत अच्छे एक्टर आदित्य सिंह राजपूत अपने अंधेरी इलाके स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मेरे पास परिवार के लिए दुख और संवेदना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.'
It’s shocking .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2023
Can’t believe this .
A fun loving guy , a very good actor Aditya Singh Rajput is found dead at his apartment in Andheri area. Body sent for post-mortem.
Have no words to express my sorrow and condolences to the family .
ओम शान्ति !
🙏 pic.twitter.com/A1Whw84NZQ
मॉडलिंग और कास्टिंग डायरेक्टर थे आदित्य सिंह
आदित्य जाने माने एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर थे. आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके फैंस भी शॉक में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार दोपहर को आदित्य को उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया. आदित्य के एक दोस्त को इस बारे में सबसे पहले पता चला. बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर एक्टर का मकान है जहां वो मृत पाए गए हैं. एक्टर की मौत के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनके दोस्त बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया.
आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में कही ये बात
बता दें, पांच दिन पहले तक एक्टर अपने इंस्टा पर भी एक्टिव थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो बता रहे थे कि उनके लिए खुशी का क्या मतलब है. एक्टर ने जो रील शेयर की थी उसमें वो बता रहे थे कि उनके लिए खुशी का मतलब है मां के हाथ का खाना, अपने कुत्ते के साथ समय बिताना, दोस्तों के साथ फिल्में देखना और ड्रिंक करना, लेकिन मनी भी जरूरी है और इनर पीस भी बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput की मौत की खबर सुन सन्न रह गईं रूपल त्यागी, एक्ट्रेस ने बताया कब हुई थी आखिरी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

