Ashoke Pandit On Pathaan controversy: फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म निर्माता अशोक पंडित के पठान विवाद में कूदने पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathan) को लेकर चल रहे विवाद पर रिएक्शन देते हुए इसकी तुलना द कश्मीर फाइल्स फिल्म के समय होने वाली ट्रोलिंग से की थी.


सोमवार को ट्विटर पर अशोक ने यह भी कहा कि अगर विवेक को ट्रोल करना सही था तो 'पठान के खिलाफ ट्रोलिंग और बेवकूफी भरी टिप्पणियां अपने आप वैध हो जाती हैं.'


पंडित ने 'पठान' के विरोध पर दिलाई 'कश्मीर फाइल्स' की याद
अशोक पंडित ने लिखा, "अगर @vivekagnihotri को गाली देना और ट्रोल करना सही था और इसलिए पूरी इंडस्ट्री चुप रही, तो #Pathaan के खिलाफ ट्रोलिंग और बेवकूफी भरी टिप्पणियां अपने आप ही वैध हो जाती हैं.. अगर #KashmirFiles पर हमला गलत था, तो यही बात #Pathaan पर भी लागू होती है." हमारी प्रतिक्रियाओं के साथ चयनात्मक मत बनो."


उन्होंने यह भी ट्वीट किया, "हमारी चुप्पी कुछ समय के लिए एक एजेंडे के तहत होती है, जो हमारे दुश्मनों को मजबूत बनाती है. मैं #UdtaPunjab और #Padmaavat जैसी उन सभी फिल्मों के साथ खड़ा था, जिन्हें कट्टरपंथियों द्वारा गाली दी गई थी, लेकिन इंडस्ट्री की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला. दुश्मनों ने इसका दुरुपयोग किया है." 


अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सहमति जताते हुए विवेक ने कमेंट किया, "ह्म्म्म्म..."






क्या है 'पठान विवाद (Pathan Controversy)'?
हाल ही में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' अपने नए गाने 'बेशरम रंग (Besharam Rang)' को लेकर विवाद में आ गई थी. फिल्म के पहले ट्रैक में भगवा रंग बिकिनी पहने एक्ट्रेस को लेकर कई राजनेताओं ने आपत्ति जताई. साथ ही सोशल मीडिया पर #Boycottpathan भी ट्रेंड करने लगा था. 


'द कश्मीर फाइल्स' पर हुआ था विवाद
साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को विवादित कॉन्सेप्ट होने के चलते सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पिछले महीने इस्राइली निर्देशक नादव लापिड ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक "प्रोपेगेंडा" और "अश्लील" फिल्म कहा था. " 


यह भी पढ़ें- 'मैं आपकी ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं..फोटो हटाइए'...इस कंपनी पर बुरी तरह भड़की अनुष्का शर्मा, पोस्ट वायरल