नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे बहुत जल्द डेटिंग के बाद अब अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इसको लेकर अभी कोई बयान नहीं आया लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मनीष और अश्रिता शेट्टी इसी साल 2 दिसंबर को मुंबई में शादी कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अश्रिता शेट्टी हैं कौन जिनसे मनीष पांडे की शादी की बात चल रही है.
कौन हैं अश्रिता शेट्टी
अश्रिता शेट्टी साउथ की फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री है. उन्होंने इंद्रजीत ओरू जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर किया हैं. अश्रिता को लेकर यह भी जानकारी सामने आई है कि वे जल्द ही पन्नीरसेल्वम के डायरेक्शन में बनने वाली एक बड़ी फिल्म में लीड रोल प्ले करती हुई दिखाई देंगी. इसके अलावा वह ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम, उदयम, एनएच 4 जैसी बड़ी फिल्मों में कर चुकी है.
वह 2010 में तब चर्चा में आईं थी जब टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा कराए गए सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया था. 'क्लीन एंड क्लियर फेस' प्रतियोगिता वह पहले मुंबई में जीती थीं. फिर उन्होंने इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर भी जीता था.अश्रिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में तुलु फिल्म इंडस्ट्री में बनी फिल्म 'तेलीकड़ा बोली' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया. इसके बाद उन्हें फिल्म निर्देशक वेत्रिमरन और मणिमारन ने उन्हें एनएच 4 में मुख्य भूमिका निभाने के साइन किया.
अश्रिता शेट्टी से शादी के बाद मनीष पांडे भी उन स्टार क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल जाएंगे जो हसानिओं के आगे अपना दिल हार बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए. अगर दोनों की शादी होती है तो अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, युवराज सिंह-हेजल कीच, जहीर खान-सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह-गीता बसरा, मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी के बाद यह जोड़ी भी उन नामों में शामिल हो जाएगी जो क्रिकेटर और अभिनेत्री की जोड़ी है.
क्रिकेटर मनीष पांडे इस खूबसूरत एक्ट्रेस से करेंगे शादी, तारीख हुई तय !
इस अभिनेत्री से शादी करने जा रहे हैं क्रिकेटर मनीष पांडे, हद से ज्यादा खूबसूरत हैं तस्वीरें