Ashutosh Rana Birthday: जब हम बॉलीवुड के खतरनाक खलनायकों के बारे में बात करते हैं तो आजम खान, शक्ति कपूर, अमरीश पूरी के साथ एक नाम आशुतोष राणा का भी याद आता है. हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों तक में आशुतोष राणा ने विलेन का किरदार निभाया है. अपने हुनर के दम पर उन्होंने काफी शोहरत और दौलत भी कमाई है. हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं.
आशुतोष राणा का असल नाम आशुतोष रामनारायण नीखरा है जो एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म मेकर और लेखक भी हैं. आशुतोष राणा ने टीवी शोज से लेकर मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. वे अपने खलनायकी वाले किरदार के लिए जाने जाते हैं.
एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं एक्टर (Ashutosh Rana Film Fees)
1997 में आई थ्रिलर-एक्शन फिल्म 'दुश्मन' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले आशुतोष राणा फिल्म में विलेन बनकर रातों-रात छा गए. इसके बाद उन्होंने 'राज', 'हासिल', 'कसूर', 'एलओसी', 'अब के बरस' और 'गुनाह' जैसी फिल्मों में काम किया. वे 27 साल से फिल्मों में नजर आ रहे हैं और अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने खूब दौलत कमाई है. न्यूज 18 की मानें तो आशुतोष राणा अपनी एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए की फीस वसूलते हैं.
रईस विलेन में शुमार होता है आशुतोष राणा का नाम (Ashutosh Rana Net Worth)
आशुतोष राणा का नाम हिंदी सिनेमा के रईस विलेन में शुमार होता है. वे एक आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. मध्य प्रदेश में एक्टर का एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जाती है. उनके पास मित्सुबिशी पजेरो और बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी लग्जीरियस गाड़ियां मौजूद हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशुतोष राणा की नेटवर्थ कुल 55 करोड़ रुपए है.
फिल्म एक्ट्रेस से रचाई शादी (Ashutosh Rana Wife And Children)
बता दें कि आशुतोष राणा ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है. रेणुका उम्र में एक्टर से एक साल बड़ी हैं. कपल ने साल 2001 में शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे शौर्यमान राणा और सत्येंद्र राणा हैं.
ये भी पढ़ें: इस्लाम के लिए इस एक्ट्रेस ने स्टारडम को मारी लात, आज बिता रही हैं ऐसी लाइफ