Bollywood Celebs Reaction On India Win In Asia Cup 2023: क्रिकेट लवर्स के लिए ये वीकेंड बेहद खुशी लेकर आया. दरअसn भारत ने मैदान पर मैजिकल परफॉर्ममेंस दिखाते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन में टीम इंडिया का जलवा बेजोड़ रहा. इस जीत ने न केवल क्रिकेट फैंस को एक्साइटेड कर दिया बल्कि तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी इंडिया की जीत पर झूम उठे.


वहीं इंडियन क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से लेकर विक्की कौशल और विक्रांत मैसी तक ने खुशी जाहिर की.


बॉलीवुड सेलेब्स ने इंडियन क्रिकेट टीम की जीत का मनाया जश्न
एशिया कप 2023 मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत पर कई बी-टाउन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “क्या बात है मियां। जादू !!" और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को टैग किया.




वहीं एक्टर विक्की कौशल ने भी इंस्टा स्टोरीज पर लिखा, “ऑन (फायर)। क्या मैजिक है!!!.”




 सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने ट्वीट किया, ''#TeamIndia ने आज अपनी गेंदबाजी की ताकत दिखाई. #AsiaCup2023 में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई! आगे बढ़ने का रास्ता, चैंप्स!”




 






 इस बीच, फिल्म मेकरस एसएस राजामौली ने भी ट्वीट किया, "सिराज मियां, हमारा टॉलीचौकी लड़का एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर चमका...और उसका दिल बड़ा है, वह अपनी गेंदबाजी से बाउंड्री रोकने के लिए लॉन्ग-ऑन तक दौड़ रहा है..."




वहीं एक्टर विक्रांत मैसी ने भी अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, "अब शर्मा सेंचुरी कैसे मारेगा???"




भारत वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 मैच
बीते दिन कोलंबो में एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा और मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. फाइनल में सिराज का प्रदर्शन टूर्नामेंट में भारत के लिए कई मुख्य आकर्षणों में से एक था.


ये भी पढें: Ganesh Chaturthi 2023: गणपति बप्पा को पुलिस की वर्दी पहनाने पर ट्रोल हो रहे बिग बॉस 16 फेम Shiv Thakare, लोग बोले- 'भगवान का मजाक...'