साल 2020 में बॉलिवुड के लिए दुखद खबरं का सिलसिला रुक नहीं रहा है. मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपनी जान दे दी. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है.


अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित एक कैफे में खुदकुशी की. अभिनेता ने किस कारण खुदकुशी की है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. कांगड़ा के पुलिस एसएसपी विमुक्त रंजन ने इस बारे में पुष्टि की है.


कांगड़ा के एसएसपी ने कहा कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा का शव धर्मशाला में एक निजी परिसर में लटका पाया गया था. फोरेंसिक टीम मौके पर है और पुलिस मामला की जांच कर रही है.


बसरा कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुके थे. आसिफ का जन्म 27 जुलाई 1967 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था.


कई कामयाब फिल्मों का रहे हिस्सा



अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे और राहुल ढोलकिया की परजनिया में उनके काम को सबसे पहले नोटिस किया गया था. इसके बाद उन्होंने कई कामयाब फिल्मों में काम किया जिनमें जव भी मेट, कृष-3, एक विलेन, शैतान जैसी फिल्में शामिल हैं. बसरा थिएटर से भी जुड़े रहे और उन्होंने कई नाटकों में भी अभिनय किया. इससे पहले बसरा ने 1998 में हॉरर टेलीविजन सीरिज 'वो' में भी काम किया था.


सुशांत की डेब्यू फिल्म में भी किया था काम

आसिफ बसरा ने सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू बॉलिवुड फिल्म काई पोचे में एक अहम भूमिका निभाई थी. बता दें सुशांत सिंह राजपूत 14 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए.


इंटरनेशनल फिल्म में किया काम

बसरा ने ‘वन नाइट विद द किंग’ नाम की एक अमेरिकन फिल्म में भी काम किया था. इस फिल्म में पीटर ओ टूल ने भी एक प्रमुख भूमिका निभाई थी.


यह भी पढ़ें:


Asif Basra Suicide: बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने की खुदकुशी