बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज के पास एक बहुत बड़ा ऑफर लगा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आसिम रियाज को बॉलीवुड के गॉड फादर बनते जा रहे करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं. रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि इस फिल्म में करण जौहर अपने जिग्री दोस्त की बेटी सुहाना खान को आसिम के ऑपोजिट कास्ट करने वाले हैं.
बीते कुछ समय से ये खबरें जोरों पर हैं कि करण जौहर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का तीसरा पार्ट बनाने वाले हैं. अब यही कहा जा रहा है कि करण जौहर ने इस फिल्म का कास्टिंग फाइनल कर ली है. रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म में आसिम रियाज, सुहाना खान के साथ अलाया एफ भी नजर आएंगी.
लेकिन लगातार ट्रेंड हो रही इन खबरों पर अब खुद करण जौहर की ओर से बयान सामने आ गया है. करण जौहर ने ट्वीट कर इन सब खबरों पर विराम लगा दिया है. करण जौहर ने ट्वीट किया,'' 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर आ रही खबरें एक दम बेस लेस हैं. मेरी रिक्वेस्ट है कि इन खबरों को चलाने ेस पहले कन्फर्म कर लिया करें. प्लीज.''
करण जौहर के इस ट्वीट के सामने आने के बाद से ये तो साफ हो गया है कि फिलहाल वो न तो आसिम रियाज और न ही सुहाना खान को लॉन्च करने के मूड में हैं. हालांकि बीते लंबे समय से ये खबरें आ रही हैं कि करण जौहर, सुहाना खान को लॉन्च करना चाहते हैं. वहीं, शाहरुख खान भी ये जाहिर कर चुके हैं कि उनकी लाडली को फिल्मों में खासा दिलचस्पी है और वो एक्टिंग करना चाहती है.
पिछले साल सुहाना खान ने वोग के लिए एक खास फोटोशूट भी करवाया था. इस शूट के सामने आने के बाद से खबरें तेज हो गई थी कि वो जल्द ही डेब्यू करेंगी. लेकिन शाहरुख खान का कहना है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद ही सुहाना फिल्मों में कदम रखेगी.