Asin Unknown Facts: उनके नाम का सिक्का पहले साउथ सिनेमा में चला, फिर बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी अदाओं का परचम फहराया. बात हो रही है एक्ट्रेस असिन की, जो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काफी मशहूर रहीं. 26 अक्टूबर 1985 के दिन केरल के कोच्चि में जन्मीं असिन अब फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको असिन की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. साथ ही, यह जानकारी भी देंगे कि सिनेमा की दुनिया से दूरी बनाने के बाद यह हसीना अब क्या कर रही है.
पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी रहीं असिन
असिन मलयाली सिरो-मालाबार कैथोलिक फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता जोसेफ थोट्टूमकल सीबीआई अधिकारी थे, जो बाद में नामी बिजनेसमैन बने. वहीं, उनकी मां जानी-मानी सर्जन थीं. बता दें कि असिन पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. उन्होंने 10वीं में 90 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए थे. वहीं, इंग्लिश लिटरेचर में ग्रैजुएशन किया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि असिन का असली नाम मैरी था, जिसे उनके पिता ने ही बदलकर असिन किया था. दरअसल, असिन का मतलब शुद्ध और बेदाग होता है. ऐसे में यह नाम उनके पिता को काफी पसंद था.
ऐसे शुरू हुआ था एक्टिंग करियर
असिन पढ़ाई-लिखाई में जितनी अच्छी रहीं, उतनी ही बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर भी हैं. इसके अलावा असिन आठ भाषाएं बोल सकती हैं. असिन ने सिनेमा की दुनिया में पहला कदम जब रखा, उस वक्त वह महज 15 साल की थीं. दरअसल, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत साल 2001 के दौरान मलयालम फिल्म 'नरेंद्रन माकन जयकांत वका' से की थी. इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री साल 2008 के दौरान की.
गजनी की सजनी बन दुनिया पर छाईं असिन
असिन ने आमिर खान की फिल्म गजनी से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी और अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के लिए असिन को उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद वह 'हाउसफुल 3', 'रेडी', 'खिलाड़ी नंबर 786' और 'बोल बच्चन' समेत कई फिल्मों में नजर आईं.
फिल्मी दुनिया से क्यों दूर हो गईं असिन?
जब असिन का करियर पीक पर था, उस दौरान उनकी जिंदगी में बिजनेसमैन राहुल शर्मा की एंट्री हुई. धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो बात शादी तक पहुंच गई. साल 2016 के दौरान असिन ने राहुल शर्मा को अपना हमसफर बना लिया. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
IAS Abhishek Singh: सनी लियोनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे अभिषेक सिंह, वीडियो शेयर कर दी जानकारी