Guess Who: आज बात बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री की जिसने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से की थी. दक्षिण भारतीय सिनेमा में सफलता पाने के बाद इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड का रुख किया था. हिंदी सिनेमा में भी इस एक्ट्रेस ने सफलता पाई लेकिन बाद में जब वे अपने करियर में पीक पर थी तब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी.


जिस अभिनेत्री की हम आपसे बात कर रहे हैं उसने सुपरस्टार अक्षय कुमार के दोस्त से शादी की थी. अक्षय कुमार संग काम करने के अलावा बॉलीवुड में सलमान खान, अजय देवगन और आमिर खान जैसे सेलेब्स संग भी इस एक्ट्रेस ने स्क्रीन साझा की. हालांकि शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. जबकि इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ही 100 करोड़ रुपये की दी थी. 


इतना कुछ बताने के बाद भी अगर आप इस एक्ट्रेस का पता नहीं लगा पाए है तो चिंता की कोई बात नहीं है. हम आपको बता देते है कि हम आपसे एक्ट्रेस असिन के बारे में बात कर रहे हैं. असिन का पूरा नाम थोट्टूमकल है लेकिन वे केवल असिन नाम से जानी जाती हैं.


'नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका' से किया एक्टिंग डेब्यू


'नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका' नाम की एक मलयालम फिल्म से असिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस समय असिन सिर्फ 15 साल की थी. असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के कोची में हुआ था. 






 


17 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण


मलयालम फिल्म करने के बाद असिन ने 17 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. तेलुगु सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी' थी जो कि साल 2003 में रिलीज हुई थी. 


2003 में ही तमिल सिनेमा में की शुरुआत


साल 2003 में ही असिन ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया था. मलयालम और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद असिन की तमिल फिल्म 'एम् कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी' आई थी.


2008 में गजनी से बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म ने कमाए 100 करोड़






असिन ने तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड का रुख किया था. साल 2008 में आई फिल्म 'गजनी' में वे एक्टर आमिर खान संग नजर आई थीं. दोनों की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. असिन और आमिर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.


बॉलीवुड की इन फिल्मों में भी आईं नजर






आमिर खान संग बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद असिन ने अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ भी कम किया था. अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ वे 'बोल बच्चन', अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी 786' जबकि सलमान खान के साथ 'रेडी' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आई थीं.


फिर असिन ने छोड़ दी एक्टिंग


साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में भी नाम कमाने के बाद असिन अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. वे आख़िरी बार साल 2015 में आई फिल्म 'ऑल इज वेल' में नजर आई थीं. साल 2016 में असिन ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. गौरतलब है कि राहुल शर्मा एक्टर अक्षय कुमार के ख़ास दोस्त हैं. असिन और राहुल की मुलाकात अक्षय कुमार ने ही कराई थी.


यह भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding Date: कब सात फेरे लेंगे अनंत-राधिका? सामने आया वेडिंग कार्ड- जानिए- शादी की रस्मों से लेकर रिसेप्शन तक की हर डिटेल