पति राहुल शर्मा संग तलाक के रुमर्स पर Asin ने तोड़ी चुप्पी, 'गजनी' एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया सच
Asin On Divorce Rumours: बीते दिन से गजनी एक्ट्रेस असिन सुर्खियों में है. एक्ट्रेस के पति राहुल से तलाक लेने की अफवाहें उड़ रही हैं. वहीं असिन ने अब इंस्टा पर पोस्ट कर इन रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.
![पति राहुल शर्मा संग तलाक के रुमर्स पर Asin ने तोड़ी चुप्पी, 'गजनी' एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया सच Asin Thottumkal broke silence on rumours of divorce with husband Rahul Sharma write we are enjoying summer vacation पति राहुल शर्मा संग तलाक के रुमर्स पर Asin ने तोड़ी चुप्पी, 'गजनी' एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/13d1a330368ec36cbf6aca11cd35150a1687933499506209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asin On Divorce Rumours: असिन साउथ की सुपरस्टार रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड की भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. खासतौर पर वे आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ में कल्पना शेट्टी का रोल प्ले कर बेहद फेमस हुई थीं. वहीं असिन की उनके पति राहुल से शादी टूटने की अफवाहें बीते दिन से फैली हुई हैं.
दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपने पति संग अपनी तस्वीरें डिलीट कर दी थी जिसके बाद रुमर्स फैल गए कि एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं. वहीं अब असिन ने इन सभी रुमर्स पर चुप्पी तोडी है और इंस्टा पर पोस्ट कर सच बताया है.
असिन ने पति से तलाक की खबरों को किया खारिज
असिन ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट कर उनके तलाक की उड़ रही अफवाहों पर रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने लिखा फिलहाल वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पति राहुल से तलाक की सभी खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह 'बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर' है.
असिन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस 'न्यूज' के बारे में पता चला. उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है. सच में?! प्लीज बेहतर करें. (इस पर अमेजिंग वेकेशन के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश!) आप लोगों का दिन ग्रेट हो."
असिन और राहुल शर्मा ने 2016 में की थी शादी
असिन के पति राहुल माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर हैं. एक्ट्रेस ने 2016 में राहुल से शादी की थी. घर बसाने के बाद असिन ने एक्टिंग करियर को पूरी तरह अलविदा कह दिया था. राहुल और असिन ने 2017 में अपनी बेटी अरिन का वेलकम किया था.
असिन करियर
असिन तमिल और तेलुगु फिल्मों का जाना-माना चेहरा थीं. असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकंठन वाका’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2008 में आमिर खान की ‘गजनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद असिन ने ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बोल बच्चन’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी आखिरी फिल्म ‘ऑल इज़ वेल’ 2015 में रिलीज़ हुई थी.
यह भी पढ़ें:-शादी कर यूएस सेटल हो गई थीं 'अशोक सम्राट' की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, फिर क्या हुआ कि मौत को गले लगाने का बना लिया था मन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)